मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वह पिछले दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी। इसका खुलासा अनुपम खेर (Anupam Kher) ने किया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर महिमा का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें महिमा चौधरी अपनी आप बीती बताती दिखाई दे रहे है। महिमा ने खुलासा किया कि ‘अनुपम द्वारा अपनी आगामी फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में एक भूमिका के लिए मेरे पास आए थे। तभी मुझे पता चला कि मुझे स्तन कैंसर हुआ है। इसके बाद मैंने तुरंत अपना इलाज शुरू किया। मेरी बायोप्सी की गई और मुझे कीमोथेरेपी की सलाह दी गई। इस दौरान मैं पूरी तरह से टूट गई थी।’
बायोप्सी की गई और कैंसर कोशिकाओं की खोज की गई। उन्हें कीमोथेरेपी की सलाह दी गई और महिमा टूट गईं। हालांकि, उसे आश्वासन दिया गया था कि वह ठीक हो जाएगी। उसने बताया कि उसकी माँ ने कैसे प्रतिक्रिया दी और पुष्टि की कि वह अब ठीक हो गई है। अनुपम ने महिमा की स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने अपनी 525वीं फिल्म #द सिग्नेचर में अहम भूमिका निभाने के लिए एक महीने पहले अमेरिका से महिमा चौधरी को फोन किया था। हमारी बातचीत में उसे पता चला कि उसे #BreastCancer है। मुझे लगता है महिमा का रवैया दुनिया भर में कई महिलाओं को उम्मीद देगा। वह चाहती थी कि मैं उसके बारे में खुलासा करने का हिस्सा बनूं।’
महिमा चौधरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। इनमें दाग (1999), दिल क्या करे (1999), धड़कन (2000), कुरुक्षेत्र (2000), लज्जा (2001) और दिल है तुम्हारा (2002) जैसी फिल्में शामिल हैं।