
माही विज और जय भानुशाली (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mahhi Vij With Jay Bhanushali Divorce After Trolling Reaction: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल माही विज और जय भानुशाली को लेकर लंबे समय से अलगाव की खबरें सामने आ रही थीं। अब दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने डिवोर्स की पुष्टि कर दी है। इस खबर के सामने आते ही इंटरनेट पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे और कई लोग जय भानुशाली को निशाने पर लेने लगे।
डिवोर्स की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर जय भानुशाली के कुछ पुराने वीडियोज वायरल होने लगे। इन वीडियोज को लेकर यूजर्स ने दावा करना शुरू कर दिया कि जय अपनी पत्नी का सम्मान नहीं करते थे और इसी वजह से यह रिश्ता टूट गया। इसके बाद जय को जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
अब इस पूरे मामले पर माही विज ने खुलकर अपनी बात रखी है। एक व्लॉग के जरिए माही ने साफ शब्दों में कहा कि उनका और जय भानुशाली का तलाक आपसी सहमति से हुआ है। व्लॉग की शुरुआत में माही ने कहा, “हां, हमारा डिवोर्स हो चुका है, लेकिन हम दोनों अच्छे दोस्त हैं।”
माही ने आगे बताया कि वह और जय दोनों ही शांत स्वभाव के इंसान हैं और उन्हें ड्रामा बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि झगड़ा, कोर्ट-कचहरी और बेवजह की गंदगी से दूर रहना ही उन्होंने सही समझा। इसलिए दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया कि अलग रास्ते चुनना बेहतर रहेगा।
माही ने यह भी बताया कि कमेंट सेक्शन में लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर तलाक ही लेना था तो बच्चों को गोद क्यों लिया। इस पर माही ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनका बैंक अकाउंट खाली नहीं हुआ है और वह बच्चों की पूरी जिम्मेदारी उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बेटी के जन्मदिन पर मनीष पॉल हुए इमोशनल, भारती सिंह बोलीं- बाप रे, अभी तो पैदा हुई थी भाई
उन्होंने साफ किया कि ऐसा नहीं है कि जय सब छोड़कर भाग गए हैं या बच्चों के पास कुछ नहीं है। माही ने कहा कि तीनों बच्चे वैसे ही जिंदगी जिएंगे जैसे पहले जीते थे और उन्हें किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी।
माही विज ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे इस बात पर गर्व करें कि उनके माता-पिता ने रिश्ते को खत्म करते वक्त शांति और सम्मान बनाए रखा। उन्होंने कहा कि अगर चीजें सही नहीं चलतीं, तो जरूरी नहीं कि उसे गंदगी और लड़ाई में बदला जाए या बच्चों को इसमें घसीटा जाए।
माही विज ने यह भी कहा कि वह और जय हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे और बच्चों की जिम्मेदारी बराबरी से निभाएंगे। उन्होंने ट्रोल करने वालों से अपील की कि बेवजह की अफवाहें फैलाना बंद करें और इस फैसले का सम्मान करें।






