
शूटिंग शुरू होते ही बीमार हुईं माही विज, 'सहर होने को है' एक्ट्रेस ने अस्पताल से दिया हेल्थ अपडेट
Mahhi Vij Health Update: छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री माही विज जल्द ही कलर्स टीवी के नए सीरियल ‘सहर होने को है’ में नजर आने वाली हैं। यह सीरियल माही के लिए एक ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ है, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। हालांकि, सीरियल की शुरुआत होते ही माही विज की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। अस्पताल के बिस्तर से उन्होंने एक वीडियो जारी कर फैंस को अपनी सेहत की जानकारी दी।
माही विज ने बताया कि उन्हें गंभीर वायरल हुआ है, हालांकि उनकी डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि बीमारी की वजह से वह अपने इस खास प्रोजेक्ट की शूटिंग पर नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने फैंस से दुआओं में याद रखने की अपील की और कहा कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर शूटिंग पर लौटने की पूरी कोशिश कर रही हैं।
सीरियल ‘सहर होने को है‘ का प्रोमो जारी हो चुका है, जिसमें माही विज एक मां का महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। सीरियल की कहानी एक मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जहाँ बेटी सहर पढ़ना चाहती है, लेकिन उसके अब्बू उसकी शादी कराना चाहते हैं। माही विज अपनी बेटी के हक की लड़ाई अपने पति और पूरे समाज से लड़ने वाली एक मजबूत माँ के रूप में नजर आएंगी। लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी के लिए माही विज इस शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिलहाल सीरियल की रिलीज की तारीख पर सस्पेंस बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का हुआ एविक्शन! माथा पीट रहे लोग
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के अलावा, माही विज इन दिनों पति जय भानुशाली के साथ अपने कथित तलाक को लेकर भी सुर्खियों में हैं। काफी समय से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपल के बीच मतभेद हैं और दोनों ने कथित तौर पर तलाक ले लिया है। हालांकि, इस मामले में जय भानुशाली या माही विज की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। माही ने अपने एक वीडियो में साफ़ किया है कि जब तक वह खुद तलाक के मामले पर कुछ न कहें, तब तक फैंस और मीडिया को इन अफवाहों पर यकीन नहीं करना चाहिए।
अस्पताल से वीडियो शेयर करते हुए माही विज ने अपने फैंस और दोस्तों से अपनी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की है। उनका यह वीडियो उनके काम के प्रति समर्पण को दर्शाता है, जहाँ गंभीर वायरल होने के बावजूद उन्हें सबसे बड़ा दुख शूटिंग पर न जा पाने का है। फिलहाल फैंस उनकी जल्द रिकवरी की कामना कर रहे हैं, ताकि वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘सहर होने को है’ पर जल्द से जल्द वापसी कर सकें।






