माही विज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mahhi Vij Nadeem Qureshi Controversy: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल माही विज और जय भानुशाली ने हाल ही में अपनी 14 साल पुरानी शादी को खत्म कर सभी को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए जॉइंट स्टेटमेंट में दोनों ने साफ किया था कि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लिया है, लेकिन बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे। जहां एक ओर फैंस इस फैसले से हैरान थे, वहीं अब माही विज एक और वजह से सुर्खियों में आ गई हैं।
दरअसल, माही ने अपने खास दोस्त नदीम कुरैशी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने नदीम को दिल के बेहद करीब बताया और अपने प्यार का इज़हार किया। बस इसके बाद ही सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया और लोगों ने माही और नदीम के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें बनानी शुरू कर दीं।
इन अफवाहों से परेशान होकर माही विज ने चुप रहने के बजाय ट्रोल्स को करारा जवाब देने का फैसला किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेहद गुस्से में नजर आईं। वीडियो में माही ने कहा कि लोग इसलिए बर्दाश्त नहीं कर पा रहे क्योंकि उनका और जय का तलाक इज्जत और समझदारी के साथ हुआ।
माही ने साफ शब्दों में कहा कि नदीम उनका सबसे अच्छा दोस्त है और हमेशा रहेगा। वह पिछले छह सालों से नदीम के लिए पोस्ट करती आ रही हैं और उनकी बेटी तारा उन्हें ‘अब्बा’ कहती है, जो माही और जय दोनों का लिया हुआ फैसला था। उन्होंने कहा कि लोगों ने ‘अब्बा’ जैसे पवित्र शब्द को भी गंदा बना दिया है।
वीडियो में माही ने आगे कहा कि जो लोग इस तरह की गंदगी फैला रहे हैं, उन्हें कर्म का डर होना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लोग अपने दोस्तों, भाई या बहन से ‘आई लव यू’ नहीं कहते? माही ने यह भी कहा कि कई अकाउंट फेक हैं, जो जानबूझकर माहौल खराब कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘O’ Romeo OTT Release: थिएटर के बाद कहां स्ट्रीम होगी शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म, सामने आया बड़ा अपडेट
एक्ट्रेस ने साफ कहा कि नदीम सिर्फ उनका दोस्त नहीं, बल्कि उनके पूरे ग्रुप के लिए गॉडफादर जैसे हैं और जय भी उन्हें पूरे दिल से सम्मान देता है। माही ने ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी सोच रखने वालों के लिए “नरक दूर नहीं” और उन्हें अपनी सोच पर शर्म आनी चाहिए।
माही विज का यह वीडियो उन सभी लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है, जो किसी की निजी जिंदगी पर बिना सोचे-समझे सवाल उठाते हैं। तलाक के बाद भी सम्मान, दोस्ती और भरोसे को बनाए रखना माही और जय दोनों के फैसले को और मजबूत बनाता है।