Mahesh Babu To Join RRR Film Screening: तेलुगू अभिनेता महेश बाबू भी रविवार को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में लाइव आर्केस्ट्रा के साथ RRR की भव्य स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले हैं। इस कार्यक्रम में वह फिल्म मेकर एसएस राजामौली और फिल्म के अभिनेता जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ नजर आएंगे। फिल्म के रिलीज होने के 3 साल बाद तीनों एक साथ एक मंच पर नजर आने वाले हैं। स्पेशल स्क्रीनिंग की तैयारी पूरी हो चुकी है। लाइव ऑर्केस्ट्रा में संगीतकार एमएम किरवानी प्रस्तुति देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली की फिल्म RRR रविवार को रॉयल अल्बर्ट हॉल में रॉयल फिलारमोनिक कॉन्सर्ट आर्केस्ट्रा के साथ दिखाई जाएगी। लंदन में स्क्रीनिंग शाम 6:00 बजे यानी भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगी और उस समय वहां फिल्म मेकर राजामौली के अलावा जूनियर एनटीआर और रामचरण भी नजर आने वाले हैं। सबसे खास बात यह है जो दर्शकों को और फैंस को रोमांचित कर रही है वह यह कि महेश बाबू भी स्पेशल स्क्रीनिंग में RRR की टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। फिल्म RRR की अगर बात करें तो इस फिल्म के ‘नाटो नाटो’ गीत ने मूल गीत का ऑस्कर अवार्ड जीता था, फिल्म फिल्म को गोल्डन ग्लोब सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले थे।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को ‘कॉकरोच’ बोलने वाली कंगना रनौत ने मोर के साथ किया डांस, बोलीं- जीने के लिए मकसद जरूरी
ये भी पढ़ें- Suniel Shetty: अनिल कपूर के ताने ’50 फीसदी हीरो’ का सुनील शेट्टी ने 30 साल बाद दिया जवाब
महेश बाबू के काम की अगर बात करें तो वह राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबर के मुताबिक SSMB29 फिल्म 1000 करोड़ रुपए के बजट में बनने जा रही है। फिल्म की शूटिंग को लेकर खूब चर्चा हुई। फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। इस फिल्म के अलावा महेश बाबू का नाम इनकम टैक्स की रेड को लेकर भी सुर्खियों में बना रहा। बीते दिनों महेश बाबू इनकम टैक्स की रेड और एसएसएमबी 29 फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ शूटिंग को लेकर चर्चा में बने हुए थे।