महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mahesh Babu And Priyanka Chopra Upcoming Film: फिल्म इंडस्ट्री में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा एसएस राजामौली की अगली मेगा फिल्म को लेकर है, जिसमें सुपरस्टार महेश बाबू और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और अब मेकर्स ने इसके पहले टीजर लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
मेकर्स के मुताबिक, इस भव्य इवेंट का आयोजन हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में किया जाएगा। लॉन्च का समय शाम 6 बजे तय किया गया है और खास बात यह है कि इस टीजर रिलीज को देशभर के दर्शक जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकेंगे। यानी जो फैंस मौके पर नहीं पहुंच पाएंगे, वे ऑनलाइन इस ग्रैंड मोमेंट का हिस्सा बन सकेंगे।
राजामौली की फिल्मों का इतिहास गवाह है कि उनके प्रमोशनल इवेंट्स भी फिल्मों की तरह ही भव्य और शानदार होते हैं। यही वजह है कि इस बार भी टीजर लॉन्च को लेकर माहौल पहले से ही उत्साहपूर्ण बना हुआ है। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, इस इवेंट में पूरी स्टारकास्ट और टेक्निकल टीम मौजूद रहेगी।
फिल्म की शूटिंग फिलहाल तेजी से जारी है और बताया जा रहा है कि यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म होगी, जिसकी कहानी दर्शकों को एक नए सिनेमाई सफर पर ले जाएगी। महेश बाबू के करियर की यह सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, वहीं प्रियंका चोपड़ा की वापसी से बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री के फैंस में उत्सुकता और बढ़ गई है।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस लाइव ओटीटी लॉन्च के जरिए राजामौली एक बार फिर मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में नया ट्रेंड सेट करने जा रहे हैं। उन्होंने ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों से न सिर्फ सिनेमा का स्तर ऊंचा किया बल्कि प्रचार के तरीके भी बदले।
ये भी पढ़ें- World Cup 2025: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, तो फूले नहीं समाए अमिताभ बच्चन, सितारों ने जताई खुशी
हालांकि, फिल्म के टीजर की झलक अभी सीक्रेट रखी गई है, लेकिन मेकर्स ने यह साफ कर दिया है कि यह इवेंट भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े टीजर लॉन्च में से एक होगा। अब फैंस बेसब्री से 15 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं जब राजामौली, महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की इस मेगा फिल्म का पहला लुक सामने आएगा।