महावतार नरसिम्हा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mahavatar Narsimha Box Office Day 15: होम्बले फिल्म्स की एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर ‘महावतार नरसिम्हा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इसकी रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही। ‘कांतारा’ की तरह यह फिल्म भी दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बटोर रही है। मौजूदा रिलीज फिल्मों के लिए खतरा तो है ही, साथ ही आने वाली बिग बजट मूवीज ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
दरअसल, 25 जून को रिलीज हुई इस एनिमेटेड फिल्म ने शुरुआत में धीमी कमाई की थी, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ के जरिए दर्शकों की भीड़ दिन-ब-दिन थिएटर की ओर बढ़ने लगी। शुक्रवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि एक्टर अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और तृप्ति डिमरी धड़क 2 की कमाई से तीन गुना ज्यादा है। यह आंकड़े शुरुआती (अर्ली) कलेक्शन हैं और दिन के बढ़ते समय के साथ इसमें इजाफा देखने को मिला।
हालांकि, 15 दिनों का बॉक्स ऑफिस सफर भी शानदार रहा। पहले हफ्ते में फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर 44 करोड़ कमाए थे, जबकि दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा उछलकर 73.4 करोड़ तक पहुंच गया। कुल मिलाकर 15 दिनों में ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 126.25 करोड़ का घरेलू कलेक्शन हासिल कर लिया है।
ये भी पढ़ें-न कोई डर, न पैनिक…फरदीन ने 150 फीट ऊंचाई से लगाई छलांग, वीडियो वायरल
‘महावतार नरसिम्हा’ भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा की पौराणिक कथा को भव्य एनिमेशन और दमदार विजुअल्स के जरिए पर्दे पर पेश करती है। भारतीय पौराणिक कहानियों में रुचि रखने वाले दर्शक इसे परिवार के साथ देखने थिएटर आ रहे हैं। खास बात यह है कि जिस तरह बड़े स्टार्स की फिल्में हाल में संघर्ष कर रही हैं, वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपने दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस एनिमेटेड फिल्म ने दुनियाभर में 147 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं ओवरसीज मार्केट से भी इसे अब तक लगभग 6 करोड़ का बिजनेस मिल चुका है। अब सभी की नजरें तीसरे हफ्ते पर टिकी हैं, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘महावतार नरसिम्हा’ नया बॉक्स ऑफिस इतिहास रच पाएगी और आने वाली बड़ी फिल्मों के लिए और चुनौती पेश करेगी।