Photo - Instagram
मुंबई : मशहूर बॉलीवुड (Bollywood) फिल्ममेकर (Filmmaker) मधु मंटेना (Madhu Mantena) 11 जून, 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड और योगा एक्सपर्ट इरा त्रिवेदी (Ira Trivedi) के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। कपल ने मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों के बीच शादी के सात फेरे लिए थे। कपल इन दिनों मालदीव में अपना हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं। मधु मंटेना ने इरा त्रिवेदी से शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपना नाम चेंज कर दिया है।
प्रोड्यूसर ने अपने नाम के आगे पत्नी इरा का सरनेम ऐड कर लिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना मधु ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना नाम मधु मंटेना से बदलकर मधु मंटेना त्रिवेदी कर लिया है। हालांकि, इरा ने अपने नाम में कोई बदलाव नहीं किया है। मधु मंटेना त्रिवेदी मालदीव से अपने हनीमून की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर रहे हैं।
मधु द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट तस्वीरों में इरा व्हाइट स्विमवियर में पूल के किनारे शीर्षासन करती नजर आ रही हैं। मधु ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “अब मैं सिर्फ अपनी पत्नी को दिखा रहा हूं।” एक दूसरे पोस्ट में मधु ने लिखा, “अब मैं कह सकता हूं कि मेरी पत्नी मालदीव जितनी सुंदर है।”
बता दें कि मधु मंटेना की ये दूसरी शादी है। मधु की पहली शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से साल 2015 में हुई थी। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों ने 2020 में तलाक ले लिया। मधु मंटेना से अलग होने के तीन साल बाद मसाबा गुप्ता ने 27 जनवरी, 2023 को एक्टर सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी कर ली थीं। एक्टर सत्यदीप मिश्रा अदिति राव हैदरी के एक्स-हसबैंड हैं।