करण जौहर ने शेयर किया फिल्म लवयापा का पहला रिव्यू (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया
मुंबई: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म हाल ही में ट्रेलर और गाना भी रिलीज कर दिया गया है। जिसके बाद से फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब रिलीज से पहले ही ‘लवयापा’ का पहला रिव्यू सामने आया है।
दरअसल, बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म का पहला रिव्यू अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने दोनों की जोड़ी की खूब तारीफ भी की है। उन्होंने लवयापा को बेहद एंटरटेनिंग और मैजिकल बताया।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन दिया कि ”2025 की पहली लव स्टोरी की सक्सेस स्टोरी के लिए ड्रम रोल…लवयापा टेक और ऐप के प्रति जुनूनी जेन ज़ेड की एक लव स्टोरी के बारे में बताती है जो बेहद एंटरटेनिंग है सॉलिड पॉइंट्स प्रेजेंट करती है… इसे आप जेनुअनली फिल्मों में एक ग्रेट टाइम कहते हैं. !!!! आपको सभी किरदारों से प्यार हो जाएगा और आप मैजिक और मनमोहक लीड जुनैद खान और खुशी कापूर के दीवाने हो जाएंगे… मैं खुशी-खुशी फिल्म दोबारा देख सकता हूं और पेस, एनर्जी, ह्यूमर, इमोशन और सॉलिड स्टोरीटेलिंग लाने के लिए निर्देशक अद्वैत चंदन को सबसे ज्यादा क्रेडिट देता हूं।” करण ने फिल्म के लिए पूरी कास्ट को भी बधाई दी है।
करण जौहर की पोस्ट देख जाह्नवी ने किया रिएक्ट
हालांकि, करण जौहर के पोस्ट शेयर करते ही ख़ुशी कपूर की बहन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया और कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट वाले इमोजी पोस्ट की। इसके अलावा डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने भी करण की बातों के लिए उनका ग्रेटिट्यूड किया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि ‘लवयापा’ एक लव, ड्रामा, कंफ्यूजन और इमोशन से भरी हुई फिल्म है। जिसे फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। साथ ही इस फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा और कुंज आनंद जैसे कलाकार नजर आए हैं। वहीं यह लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।