विशाल जेठवा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Vishal Jethwa Debut Lakme Fashion Week 2025: दिल्ली में इस वक्त फैशन और ग्लैमर का शानदार संगम देखने को मिल रहा है, जहां लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई 2025 का आयोजन चल रहा है। शुक्रवार को फैशन वीक का तीसरा दिन बेहद खास रहा, जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने नामी डिजाइनरों के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर वॉक किया और दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस दौरान अभिनेत्री पारुल गुलाटी डिजाइनर अंकुश जैन की कलेक्शन को रिप्रेजेंट करते हुए रैंप पर उतरीं। उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वहीं, अभिनेत्री सई मांजरेकर, अभिनेता विशाल जेठवा, और अभिनेत्री डायना पेंटी ने डिजाइनर जोड़ी जिगर और निकिता के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। इसके अलावा, एवरग्रीन ब्यूटी नीलम कोठारी ने डिजाइनर संजुक्ता दत्ता के लिए शोस्टॉपर की भूमिका निभाई और पारंपरिक लुक में रैंप पर सबका दिल जीत लिया।
अभिनेता विशाल जेठवा, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से फिल्मों में खास पहचान बनाई है, ने इस फैशन शो के दौरान अपनी पहली रैंप वॉक का अनुभव साझा किया। आईएएनएस से बातचीत में विशाल ने कहा, “लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लेना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा। मैंने जो आउटफिट पहना, वह जिगर और निकिता का डेब्यू कलेक्शन था। इसे पहनकर मैं खुद को राजा जैसा महसूस कर रहा था। यह अनुभव मेरे लिए यादगार रहेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें फैशन में स्टाइल और कंफर्ट के बीच बैलेंस बनाना पसंद है, लेकिन जब बात इवेंट्स की आती है, तो वह स्टाइल को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। अपने पर्सनल फैशन सेंस के बारे में उन्होंने बताया, “मुझे व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स का कॉम्बिनेशन बहुत पसंद है। अच्छी हेयरस्टाइल और एक स्टाइलिश वॉच मेरे लुक को पूरा करते हैं। अगर बाल ठीक नहीं लगते, तो मुझे अधूरा सा लगता है।”
ये भी पढ़ें- नागपुर में स्पॉट हुई दीपिका पादुकोण, सौंसर का किया दौरा, जानें क्यों गई एमपी
करियर को लेकर बात करते हुए विशाल ने कहा कि टीवी से फिल्मों की यात्रा आसान नहीं थी, लेकिन जुनून और मेहनत से सब संभव हो जाता है। उन्होंने बताया कि मेहनत हमेशा उनका “गुरु मंत्र” रही है। विशाल ने अपनी हालिया फिल्म ‘होमबाउंड’ को अपने जीवन का लाइफ-चेंजिंग अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने न सिर्फ उनके करियर बल्कि उनके सोचने का नजरिया भी बदल दिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)