
क्योंकि सास भी कभी बहू थी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Twist: स्मृति ईरानी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर दर्शकों को इमोशनल मोड़ पर ले जाने वाला है। लेटेस्ट एपिसोड में कहानी उस दौर में पहुंच गई है, जहां एक मां को अपनी बेटी के दर्द की आहट मिलने लगती है। तुलसी अपनी बेटी परी को रोते हुए देखती है, लेकिन परी चाहकर भी अपनी मां से सच्चाई नहीं कह पाती।
परी अपने पति रणविजय की घटिया हरकतों से बुरी तरह परेशान है। वो अंदर ही अंदर टूट चुकी है, लेकिन परिवार की इज्जत और हालातों के डर से सब कुछ छुपा लेती है। तुलसी को परी का बदला हुआ व्यवहार और उसकी आंखों में छिपा डर साफ नजर आने लगता है। जब तुलसी उससे सवाल करती है तो परी बात को टाल देती है, जिससे तुलसी का शक और गहरा हो जाता है।
सच जानने के लिए तुलसी काकी के पास जाती है, लेकिन वहां भी हालात ऐसे बनते हैं कि सच्चाई सामने नहीं आ पाती। तभी बापजी का बुलावा आ जाता है और पूरा परिवार एक अहम पल का गवाह बनने वाला होता है। बापजी तुलसी और मिहिर को एक साथ बैठाकर उनके हाथ में एक चांदी का डिब्बा देते हैं। जब मिहिर डिब्बा खोलता है तो उसमें दो अंगूठियां निकलती हैं एक मिहिर के लिए और एक तुलसी के लिए। इस पल को देखकर पूरा परिवार हैरान रह जाता है।
हालांकि इस खुशी के माहौल में नॉयना के चेहरे पर शक साफ झलकता है। वो तुलसी और मिहिर को घूरती हुई नजर आती है, जिससे आने वाले तूफान के संकेत मिलने लगते हैं। इसी बीच शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि तुलसी को आखिरकार परी की सच्चाई का पता चल जाएगा। वो अपनी बेटी के शरीर पर चोटों के निशान देख लेती है। परी की हालत देखकर तुलसी का दिल टूट जाता है और उसे समझ आ जाता है कि उसकी बेटी किस भयानक दौर से गुजर रही है।
ये भी पढ़ें- यश की ‘टॉक्सिक’ का टीजर बना विवाद की वजह, महिला आयोग ने सीबीएफसी से मांगी रिपोर्ट
तुलसी जान जाती है कि रणविजय के साथ शादी करके परी एक बड़ी मुसीबत में फंस चुकी है। अब तुलसी ठान लेती है कि वो किसी भी कीमत पर अपनी बेटी को इस रिश्ते से बाहर निकालेगी। वो फैसला करती है कि अगर जरूरत पड़ी तो परी की शादी तुड़वाकर भी उसे बचाएगी। हालांकि तुलसी के लिए यह लड़ाई आसान नहीं होने वाली। परिवार, समाज और रणविजय सब उसके रास्ते में खड़े होंगे।






