
तुलसी, मिहिर और नॉयना (फोटो-सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 latest twist: एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर जबरदस्त ड्रामे के चलते सुर्खियों में है। शो की कहानी इस वक्त ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां तुलसी की ज़िंदगी में दर्द और टूटन का दौर शुरू होने वाला है। अपनी सौतन नॉयना की वजह से तुलसी को खून के आंसू बहाने पड़ेंगे और उसका दिल एक बार फिर टूट जाएगा।
अब तक आपने देखा कि तुलसी लंबे समय बाद अपने बेटे से मिलकर बेहद खुश है और अपने पोते-पोतियों के साथ वक्त बिता रही है। वहीं दूसरी तरफ नॉयना अपने प्यार को पाने के लिए हर हद पार करने को तैयार है। वह मिहिर के करीब जाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। इसी बीच कहानी में एक्सीबिशन ट्रैक की एंट्री होती है, जहां नॉयना और मिहिर साथ जाते हैं और तुलसी को भी जबरदस्ती वहां बुला लिया जाता है। यह बात जानकर तुलसी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक्सीबिशन में तुलसी दुनिया को नजरअंदाज करते हुए अपने ही ख्यालों में खोई रहेगी। उसे महसूस होगा कि मिहिर कहीं आसपास ही है। दूसरी ओर मिहिर को भी तुलसी की मौजूदगी का एहसास होगा, लेकिन मेले की भारी भीड़ के कारण दोनों एक-दूसरे को देख नहीं पाएंगे। यह पल दर्शकों के लिए बेहद इमोशनल होने वाला है।
इसी दौरान नॉयना मिहिर की पत्नी की तरह नौटंकी करती नजर आएगी। तभी तुलसी की नजर मिहिर और नॉयना पर पड़ जाती है। दोनों को साथ देखकर तुलसी का दिल टूट जाता है और उसका दर्द साफ झलकने लगता है। हालात तब और बिगड़ जाते हैं जब मेले में तुलसी अचानक मिहिर से टकरा जाती है। तुलसी को सामने देखकर मिहिर के होश उड़ जाते हैं और वह उससे सवाल करता है कि वह इतने सालों तक कहां थी।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: रजनी की साजिश का होगा पर्दाफाश, अहमदाबाद लौटकर फिर टूटेगी अनुपमा
हालांकि, मिहिर और नॉयना को साथ देखकर तुलसी उससे खुलकर बात नहीं करती। उसे लगता है कि मिहिर उसके दर्द और धोखे को नहीं समझ पाया। इस मुलाकात के बाद तुलसी अकेले में फूट-फूटकर रोती है और उसे एहसास होता है कि पति को खोकर भी उसके पास सब कुछ होते हुए कुछ नहीं बचा। वहीं दूसरी ओर कहानी में एक नया एंगल भी जुड़ने वाला है, जहां मुन्नी ऋतिक की मदद करती नजर आएगी। ऋतिक धीरे-धीरे मुन्नी की तरफ आकर्षित होगा, लेकिन कलेक्टर बनने के बाद मुन्नी उसे ज्यादा भाव नहीं देगी।






