क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की प्रीमियर डेट स्थगित (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है, लेकिन फैंस को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। दरअसल, इस पॉपुलर शो के सीजन 2 की टेलीकास्ट डेट पोस्टपोन कर दी गई है। पहले इसे 3 जुलाई 2025 से प्रसारित किया जाना था, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग में देरी तय मानी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि निर्माता एकता कपूर शो के सेट में कुछ बड़े बदलाव चाहती थीं। सेट के लुक और कलर स्कीम को लेकर वह संतुष्ट नहीं थीं। यही वजह है कि सेट पर दोबारा काम शुरू किया गया है और इसी के चलते शो की लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। एकता कपूर परफेक्शनिस्ट मानी जाती हैं और वह नहीं चाहतीं कि इतने आइकॉनिक शो की वापसी किसी भी तरह से अधूरी लगे।
मिहिर विरानी ने शो के लॉन्च डेट टलने की बताई वजह
बता दें, शो में मिहिर विरानी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमर उपाध्याय ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हां, शो की टेलीकास्ट डेट टली है क्योंकि सेट को फिर से डिजाइन किया जा रहा है। अमर ने बताया कि स्क्रीन पर कलर कॉम्बिनेशन उतना प्रभावी नहीं लग रहा था, जितना होना चाहिए। ऐसे में एकता ने फैसला लिया कि वह सेट को दोबारा डिजाइन कराएंगी ताकि दर्शकों को विजुअल तौर पर बेहतर अनुभव मिल सके।
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने फिर सिद्धू की कुर्सी का उड़ाया मजाक, अर्चना पूरन सिंह पर कसा तंज!
नई कहानी के साथ शो में मचेगा धमाल
भले ही शो का प्रसारण आगे बढ़ा दिया गया हो, लेकिन 3 जुलाई 2025 को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की 25वीं वर्षगांठ पर शो के सीजन 2 की शूटिंग का मुहूर्त किया जाएगा। अमर उपाध्याय ने कहा, “इस तारीख पर शूटिंग की शुरुआत करना हमारे लिए बेहद खास है। यह हमारे लिए फुल सर्कल मोमेंट है। पुरानी यादें ताजा होंगी और हम नए जोश के साथ नई कहानी को आगे बढ़ाएंगे।”
खास बात ये है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ पहली बार 3 जुलाई 2000 को स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ था और 6 नवंबर 2008 तक चला था। अब 17 साल बाद तुलसी और मिहिर की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को अपनी भावनाओं से जोड़ने के लिए तैयार है।