क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस का फेवरेट सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 आते ही दर्शकों का पसंदीदा शो बन गया है। साथ ही शो में हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जहां तुलसी को अपनी शादी की सालगिरह के बीच बेटी परी की चिंता सता रही हैं, इसी बीच दूसरी तरफ बेटे अंगद पर भी बड़ी मुसीबत आनेवाली है।
दरअसल, शो के तीसरे एपिसोड में आपे देखेंगे कि घर के सभी लोग मिलकर तुलसी और मिहिर की शादी का सालगिरह मनाएंगे। उसके बाद सभी अपने-अपने घर लौट जाएंगे। हालांकि, सबके जाने के बाद तुलसी मिहिर को परी के बॉयफ्रेंड के बारे में बताएगी और ये सुनते ही मिहिर परी के बॉयफ्रेंड के बारे में उससे सवाल करने लगेगा। साथ ही इसकी वजह से मिहिर तुलसी पर नाराज भी जाएगा।
तुलसी पर भड़कने के बाद मिहिर गुस्से से परी के कमरे में जाएगा और उसके पीछे-पीछे जाएगी। वहीं मिहिर अपनी बेटी परी को देखकर इमोशनल हो जाएगा। वो गुस्सा करने की बजाय उससे बात करेगा और उससे उस लड़के बारे में पूछेगा। साथ ही उससे मिलने के लिए बोलेगा। ये बात सुनते ही परी मां से खुश हो जाएगी और अपने पिता को गले लगा लेगी। वहीं, तुलसी भी ये सब देखकर काफी इमोशनल हो जाएगी।
इसके साथ ही शो के आने वाले एपिसोड में आप आगे देखेंगे कि तुलसी के घर अंगद को अरेस्ट करने वहां पुलिस आएगी पुलिस आएगी। जिससे घर के सभी लोग घबरा जाएंगे। तुलसी पुसिल को रोकने की कोशिश करेगी और उनसे सवाल करेगी। लेकिन पुलिस बिना कुछ बोले अंगद के कमरे की तलाश करने लगेगी। इसके बाद पुलिस अंगद को उठाकर ले जा रही होगी। तब अंगद उन्हें सफाई देनी की कोशिश करेगा। लेकिन पुलिस उसकी एक नहीं सुनेगी।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Twist: राही को सताएगी इस बात की चिंता, प्रार्थना से शादी करेगा अंश!
इन सबके बीच तुलसी के हाथ में अंगद की मेडिकल रिपोर्ट लग जाएगी और ये देखकर तुलसी अंगद पर हाथ उठा देगी। वहीं बाकी घरवाले तुलसी को यूं ही देखते रह जाएंगे। मिहिर भी कुछ नहीं बोल पाएगा। हालांकि, अब अपकमिंग एपिसोड में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आखिर क्यों पुलिस ने अंगद को अरेस्ट किया है?