Kunal Kamra Moves To Madras High Court For Anticipatory Bail After Eknath Shinde Parody Song
Kunal Kamra: अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचे कुणाल कामरा, कॉमेडियन को सताया गिरफ्तारी का डर!
Kunal Kamra Anticipatory Bail: कुणाल कामरा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
गिरफ्तारी के साये में कुणाल कामरा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, अग्रिम जमानत की याचिका दायर की
Follow Us
Follow Us :
Kunal Kamra Moves To Madras High Court: कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने एक वीडियो में बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे को कथित तौर पर गद्दार बताया था, जिसकी वजह से महाराष्ट्र के सियासत में बड़ी हलचल देखने को मिली। कुणाल कामरा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, ऐसा कहा जा रहा है। इसी बीच कुणाल कामरा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। कुणाल कामरा ने दलील दी है कि वह तमिलनाडु के बल्लूपुरम जिले में हैं। उन्हें मुंबई पुलिस से गिरफ्तारी का डर है।
कुणाल कामरा ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर अपने वीडियो में विवादित टिप्पणी की थी, वह बॉलीवुड के गीतों की धुन पर अपने लिखे बोल गुनगुनाते हुए (पैरोडी सॉन्ग के माध्यम से) एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उन पर टिप्पणी करते हुए नजर आए। इस मामले में तूल पकड़ लिया, जिसकी वजह से महाराष्ट्र में विवाद खड़ा हो गया। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने की वजह से गुस्साए शिव सैनिकों ने हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ भी मचाई थी।
अब इस मामले में कुणाल कामरा की तरफ से मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है, गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कुणाल कमरा की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ाने वाली है, क्योंकि मुंबई पुलिस उनसे पूछताछ के लिए उन्हें तलब करना चाह रही है और वह फिलहाल पुलिस से बचते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि वह जांच में सहयोग करेंगे।
Kunal kamra moves to madras high court for anticipatory bail after eknath shinde parody song