Raid 2 Teaser Out Ajay Devgn Riteish Deshmukh Upcoming Film To Be Release On 1st May
Raid 2 Teaser Out: पूरी महाभारत लेकर आये अजय देवगन, रितेश देशमुख के घर पड़ी रेड
Raid 2 Teaser Out: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का टीजर जारी हो गया है। फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। टीजर दर्शकों को पसंद आया है।
Raid 2 Teaser Out: रितेश देशमुख और अजय देवगन को लोगों ने कॉमेडी फिल्म में एक साथ देखा है, दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है, लेकिन इस बार दोनों एक गंभीर विषय पर फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन अमय पटनायक के किरदार में तो वहीं रितेश देशमुख दादा भाई के किरदार में नजर आने वाले हैं। अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर हैं। तो वहीं रितेश देशमुख दादा भाई के किरदार में नजर आएंगे, जो एक बाहुबली नेता बने हुए हैं।
फिल्म का टीजर दमदार है, टीजर की शुरुआत कई गाड़ियों के एक लंबे काफिले से होती है, जो सायरन बजाते हुए कहीं जा रही है, फिर नजर आता है सौरभ शुक्ला का किरदार जो जेल में है और ताऊ जी के टैक्स का मामला सुलझाने की बात कर रहे हैं। इसी बीच अजय देवगन के किरदार अमय पटनायक की एंट्री होती है। वह अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक रेड टीजर में दिखाई गई है, 4200 करोड़ रुपए सीज किया जा चुका है। रितेश देशमुख बाहुबली नेता के किरदार में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कृष 4 खुद डायरेक्ट करेंगे ऋतिक रोशन, यशराज फिल्म से मिलाया हाथ
अजय देवगन और रितेश देशमुख इससे पहले कॉमेडी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं, दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इस बार वह रेड 2 नाम की फिल्म में एक दूसरे के आमने-सामने हैं। दोनों का किरदार बेहद गंभीर है और दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की जोड़ी को इस किरदार में दर्शक कितना पसंद करते हैं। टीजर के आखिर में एक डायलॉग है, दादा भाई अमय पटनायक से पूछते हैं, पांडव कब से चक्रव्यूह रचना लगे, इसके जवाब में अजय देवगन कहते हैं मैंने कब कहा मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं। दर्शकों को रेड 2 फिल्म का टीजर काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, यह अंदाजा अभी से लोग लग रहे हैं। ये फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।
Raid 2 teaser out ajay devgn riteish deshmukh upcoming film to be release on 1st may