
KSBKBT 2 स्पॉइलर: ऋतिक के प्यार का सच सामने, तुलसी करेगी नौकरानी मुन्नी को घर से बाहर
KSBKBT 2 Upcoming Twist: स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दर्शकों को बांधे रखने के लिए एक के बाद एक तगड़े ट्विस्ट लेकर आ रहा है। एक तरफ जहाँ अंगद (Angad) अपनी मेहंदी की रस्म के बीच वृंदा (Vrinda) के बारे में सोचकर परेशान है, वहीं दूसरी तरफ विरानी परिवार में एक और बड़ा तूफान आने वाला है। इस बार, यह तूफान तुलसी (Tulsi) के बेटे ऋतिक (Hritik) और घर की नौकरानी मुन्नी/मुनमुन (Munni/Munmun) से जुड़ा है, जिससे तुलसी को गहरा सदमा लगने वाला है।
सीरियल की कहानी में अब तक अंगद ने मिहिर से बात करते हुए यह महसूस किया है कि वृंदा से अपने प्यार का इजहार करने का अब कोई फायदा नहीं है। इस बीच, मिताली (Mitali) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ जाती है। लेकिन सबसे बड़ा धमाका तब होगा जब घर की नौकरानी मुन्नी (Munni) की असलियत सामने आएगी। मुन्नी ने नकली आईडी बनाकर ऋतिक से दोस्ती की है, और अब ऋतिक को यह बड़ा सबूत मिलने वाला है कि मुन्नी ही मुनमुन है, जिससे वह चैट करता था।
ऋतिक जल्द ही अपनी दोस्त की मदद से मुन्नी की सच्चाई जानने की कोशिश करेगा। उसे पता चलेगा कि मुन्नी ने एक नकली आईडी बनाकर उससे बात की है। यह सच सामने आते ही ऋतिक का दिल टूट जाएगा। वह बिना देर किए मुन्नी के पास पहुँचेगा और उसे मुनमुन नाम से बुलाकर उसका सामना करेगा। ऋतिक मुन्नी को उसके धोखे के लिए जमकर जलील करेगा, जिससे घर में तनाव बढ़ जाएगा। यह ड्रामा तुलसी के लिए भी सदमे की वजह बनेगा।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: प्रेम का घिनौना सच आएगा सामने, प्रार्थना करेगी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पर्दाफाश
यह बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब तुलसी मुन्नी और ऋतिक की बातें सुन लेगी। अपने बेटे पर डोरे डालने की बात जानकर तुलसी को बहुत बड़ा सदमा लगेगा। तुलसी, जो अपने परिवार के मूल्यों को लेकर हमेशा सख्त रही है, गुस्से में तुरंत मुन्नी को सबक सिखाने निकल जाएगी। वह मुन्नी से सीधे पूछेगी कि क्या एक नौकरानी होकर वह उसके घर की बहूरानी बनने का सपना देख रही है। तुलसी बिना किसी देरी के मुन्नी को घर से बोरिया बिस्तर बांधने के लिए कहने वाली है।
एक तरफ जहाँ विरानी परिवार में तनाव है, वहीं दूसरी ओर अंगद के सिर पर वृंदा के नाम का भूत सवार हो जाएगा। अंगद अपनी मेहंदी और शादी को भूलकर सीधे वृंदा से अपने प्यार का इजहार करेगा। इस बार वृंदा भी अंगद से अपने दिल की बात कहेगी, जिससे दोनों के रिश्ते को एक नई दिशा मिलेगी। यह रोमांटिक मोड़ आने वाले ड्रामे के बीच फैंस के लिए राहत की साँस लेकर आएगा।






