
मिहिर को ब्लैकमेल करेगी नॉयना, तुलसी लेगी बड़ा फैसला
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की कहानी एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। नॉयना और मिहिर की नज़दीकियों के बाद अब शो में सबसे बड़ा भूचाल आने वाला है। मिहिर अपनी गलती पर पछता रहा है, वहीं नॉयना इस पूरे मामले को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी कर चुकी है। इस ट्रैक ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि नॉयना, मिहिर को पूरी तरह अपने कंट्रोल में लाने के लिए इमोशनल ब्लैकमेल का सहारा लेगी। वह मिहिर को यह जताने की कोशिश करेगी कि अब उनकी जिंदगी एक-दूसरे से जुड़ चुकी है और उसे छोड़कर जाना मिहिर की बड़ी गलती होगी। नॉयना का मकसद सिर्फ एक है कि मिहिर और तुलसी के बीच दरार को और गहरा करना।
अपनी शादी टूटने की आशंका से घबराए मिहिर जल्द ही बड़ा कदम उठाएगा। आने वाले एपिसोड में मिहिर यह तय करता दिखाई देगा कि वह अपनी पूरी जायदाद तुलसी के नाम कर देगा, ताकि अगर रिश्ता टूट भी जाए तो तुलसी और उसका परिवार सुरक्षित रहे। यह फैसला देखकर तुलसी के प्रति मिहिर का अपराधबोध साफ नजर आएगा।
मिहिर की बेचैनी देखकर किरण भी परेशान हो जाता है। वह जल्द ही समझ जाता है कि मिहिर की हालत की असली वजह नॉयना के साथ बिताई वह रात है। किरण अपने भाई को सही राह दिखाने की कोशिश करेगा और उसे नॉयना से दूरी बनाए रखने की सलाह देगा। सीरियल में भावुक मोड़ तब आएगा जब तुलसी चॉल में अंगद और वृंदा से मिलने जाएगी। यहां वह वृंदा को बहू का नेग देकर आधिकारिक रूप से उसे अपना लेती दिखाई देगी। हालांकि अंगद को देखकर वह भावुक तो होगी, लेकिन इस बार वह उसे अपने साथ घर नहीं ले जाएगी।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने ट्रंप जूनियर के साथ किया जमकर डांस, ‘अपना टाइम आएगा’ पर झूमे विदेशी मेहमान
नॉयना की चालों से परेशान मिहिर खुलकर उससे दूरी बनाने की कोशिश करेगा। वह बार-बार साफ करेगा कि अब उनके बीच कोई संबंध नहीं होना चाहिए। यह सुनकर नॉयना गुस्से से पागल हो जाएगी और मिहिर को काबू करने के लिए अमेरिका जाने का ड्रामा करेगी। लेकिन इस बार मिहिर टस से मस नहीं होगा और नॉयना की प्लानिंग बुरी तरह फेल होती दिखेगी।






