
तुलसी के सामने एक्सपोज होंगे मिहिर और नॉयना
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest Episode: सुपरहिट सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। कहानी के अनुसार, मिहिर और नॉयना के बीच का रोमांस अब खुलकर सामने आने वाला है और इस बात का असर पूरे परिवार पर पड़ने वाला है। मिहिर को होश आता है कि उसने नॉयना के साथ रात बिताई है, लेकिन नॉयना इसका फायदा उठाती है। मिहिर जल्दबाजी में सबूत मिटाने की कोशिश करता है, जिससे घर में तनाव और बढ़ जाता है।
मिहिर के बर्ताव को देखकर तुलसी काफी परेशान हो जाती हैं। वह मिहिर से कहती हैं कि उसे अपनी परेशानी को खुलकर व्यक्त करनी चाहिए। वहीं मिहिर शर्म और डर के कारण तुलसी से नजरें चुराने लगता है और खुद को कमरे में बंद कर लेता है। तुलसी अपने कमरे में रोते हुए इस हालात का सामना करती हैं। इस बीच, किरण का दिमाग भी खराब होने वाला है। वह परिवार के सामने घोषणा करेगा कि वह अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला कर चुका है। यह कदम घर में हंगामा और ड्रामा बढ़ा देगा।
सबसे बड़ा झटका तब आता है जब सोशल मीडिया पर मिहिर और नॉयना का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो जाता है। इस वीडियो में दोनों का निकट संबंध स्पष्ट दिखाई देता है। तुलसी जब यह वीडियो देखती हैं, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। उन्हें भरोसा नहीं होता कि मिहिर और नॉयना ने साथ समय बिताया है। वीडियो के सामने आने के बाद मिहिर अपने दिल की बात तुलसी से कहने वाला है।
मिहिर खुलासा करेगा कि वह तुलसी को धोखा दे रहा है और अब उनके बीच का रिश्ता खत्म हो चुका है। यह सुनकर तुलसी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह नॉयना के पास जाकर उन्हें क्लास लगाएंगी और अपनी नाराजगी जताएंगी। तुलसी के तेवरों को देखकर नॉयना की बोलती बंद हो जाएगी। नॉयना तुलसी को यह नहीं बता पाएंगी कि वह मिहिर से प्यार करती हैं। इस घटना के बाद परिवार में नई उलझनें और ड्रामा पैदा होंगे, और आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हाई-वोल्टेज इमोशनल सीन देखने को मिलेंगे।






