क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में इन दिनों दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब तक की कहानी में आपने देखा होगा कि मिहिर और तुलसी के बीच गहरी खाई बन चुकी है। हालांकि, दोनों के बीच हुई जोरदार बहस के बाद मिहिर घर छोड़कर चला गया है। इस फैसले के लिए बाकी घरवाले तुलसी को जिम्मेदार मानते हैं।
दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि तुलसी को पूरा भरोसा है कि मिहिर दादी के जन्मदिन और घर में होने वाले हवन के लिए वापस आएंगे। वहीं परी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है। वह अंगद और ऋतिक से कहती है कि उसे नहीं लगता पापा लौटेंगे। परी की यह बात सुनकर ऋतिक गुस्से में आ जाता है और उसे बार-बार निगेटिव सोचने के लिए डांट देता है। दोनों के बीच झगड़ा होता है, जिसे अंगद संभालता है।
इधर कहानी और पेचीदा हो जाती है जब अजय का परिवार परी पर मानहानि का केस कर देता है। यह खबर सुनकर परी बुरी तरह घबरा जाती है और तुलसी को जिम्मेदार ठहराती है। हेमंत अजय के घर पहुंचता है, जहां अजय और उसकी मां कहते हैं कि वो सिर्फ तुलसी की वजह से केस को जल्दी खत्म करना चाहते हैं। वरना परी ने जो किया है, उसका केस सालों तक खिंच सकता है।
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘साइकिल वाली दीदी’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, सोशल मीडिया पर मचा धमाल
दूसरी तरफ, अंगद पहले से ही वृंदा से नाराज है। ऑफिस जाते समय परी उससे कहती है कि उसे वृंदा को सबक सिखाना चाहिए क्योंकि घर में जो भी हो रहा है, उसकी जड़ वही है। गुस्से में अंगद ऑफिस पहुंचकर वल्लभ भाई से कहता है कि वह वृंदा को नौकरी से निकाल देगा। तभी वहां वृंदा आती है और कहती है कि उसे निकाले जाने की जरूरत नहीं है, वह खुद इस्तीफा दे रही है। लेकिन अंगद उसका रेजिगनेशन लेटर फाड़कर कहता है कि वह खुद उसे नौकरी से निकाल रहा है। इस तरह ऑफिस में भी तनाव बढ़ जाता है। फिलहाल आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि मिहिर घर लौटेगा या नहीं।