परी ने करवाया अजय और परिवार को गिरफ्तार
KSBKBT 2 Twist: पॉपुलर डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का ड्रामा और सस्पेंस दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। यही वजह है कि शो लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में बना हुआ है। स्मृति ईरानी यानी तुलसी और अमर उपाध्याय यानी मिहिर का इस सीजन में वापसी करना दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज रहा।
लेटेस्ट ट्रैक में कहानी परी की टूटी हुई शादी के इर्द-गिर्द घूम रही है। परी ने अजय और उसके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। अजय इन आरोपों को गलत बताते हुए तुलसी को सच्चाई समझाने की कोशिश करता है। लेकिन तभी परी वहां पहुंचकर घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश करती है। नतीजतन अजय और उसका परिवार पुलिस के जरिए गिरफ्तार कर लिया जाता है। इस मोड़ पर विरानी परिवार में तनाव और बढ़ जाता है।
अजय और परिवार की गिरफ्तारी के दौरान वृंदा मौजूद होती है। वह साफ शब्दों में परी को चेतावनी देती है कि सच सामने आने पर उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसके बाद वृंदा तुलसी को बताती है कि उसने परी को रणविजय से वीडियो कॉल पर बातें करते हुए देखा था। यह परी की चालबाजियों का सबूत हो सकता था, लेकिन तुलसी वृंदा की बातों पर विश्वास नहीं करती।
तुलसी, वृंदा की बात सुनने के बजाय उस पर ही भड़क जाती है। वह परी के चेहरे पर पड़े जख्मों को सबूत मानती है और उसे सहानुभूति देती है। यही वजह है कि तुलसी को वृंदा की चेतावनी पर यकीन नहीं होता। इस घटनाक्रम से साफ है कि तुलसी का परी पर भरोसा अभी भी कायम है, जबकि सच कुछ और ही है। शो की दूसरी तरफ ऑफिस ट्रैक में अंगद और वृंदा का रिश्ता गहराता जा रहा है।
हालांकि, मिताली अंगद और वृंदा के बीच दूरी बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। यह सब आने वाले एपिसोड्स में नए ट्विस्ट लेकर आएगा। अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि कैसे वृंदा परी को बेनकाब करने की ठान लेगी। हालांकि तुलसी का परी पर अटूट विश्वास वृंदा की राह को मुश्किल बना देगा। अब देखना होगा कि क्या सच सामने आ पाएगा या परी अपनी चालों में कामयाब होगी।