परी की चाल से तुलसी की जिंदगी में मचाया हंगामा
KSBKBT 2 Upcoming Twist: स्टार प्लस का सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दर्शकों को रोज नए ट्विस्ट के साथ चौंका रहा है। शो के ताजा एपिसोड में परी का चालाक और धूर्त रूप देखने को मिलेगा। वह न केवल प्रिया का रिश्ता तुड़वाने की साजिश रचती है बल्कि अपने मासूम चेहरे के पीछे खुद को बेचारी दिखाकर सबको अपने जाल में फंसा लेती है।
एपिसोड की शुरुआत होती है जब परी, तुलसी के फोन में विक्रम का मैसेज देख लेती है। चालाकी से वह वह मैसेज अपने फोन में भेज लेती है और तुलसी के फोन से डिलीट कर देती है। इसके बाद वह फोन अपनी मां तुलसी को वापस कर देती है। इस छोटे से कदम के जरिए परी आगे की बड़ी साजिश की नींव रखती है।
अगले दिन प्रिया के ससुराल वाले अजय के घर रिश्ते की बात करने आते हैं। इसी बीच परी, अक्षय को अकेले पाकर उसे अपनी बातों में उलझा देती है। वह झूठ बोलती है कि उसके ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। अक्षय उसकी बातों में आ जाता है और प्रिया के साथ अपना रिश्ता तोड़ देता है। यह सुनकर प्रिया टूट जाती है और सबके सामने फूट-फूटकर रो पड़ती है। हालांकि अक्षय का परिवार साफ कह देता है कि अब यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ेगा।
अक्षय का रिश्ता टूटने के बाद इंदिरा जब सच्चाई जानना चाहती हैं तो अक्षय की मां उन्हें परी से पूछने की सलाह देती है। इस पर अजय, परी से बात करता है लेकिन परी झूठ बोलते हुए अक्षय पर ही आरोप लगा देती है। वह अपनी सास इंदिरा को बेइज्जत करती है और बुरा-भला कहती है। अजय उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन परी अपनी ही बातों पर अड़ी रहती है।
ये भी पढ़ें- अनुपमा की जीत की रकम पर तोषु ने डाली नजर, लापता होगी राही
परी, अजय को ताने देती है कि वह अपनी पत्नी को पा तो सकता है लेकिन छू नहीं सकता। यह सुनकर अजय का गुस्सा फूट पड़ता है और वह उस पर हाथ उठाने वाला होता है। यहीं से परी की नई चाल शुरू होती है। विरानी हाउस में एक नया नाटक देखने को मिलता है जब परी रोते हुए घर आती है। वह अपने गाल पर पड़े निशान दिखाकर अपनी मां तुलसी को यकीन दिलाती है कि अजय ने उसके साथ हाथापाई की। इस तरह परी सबको अपने झूठे खेल में उलझाकर खुद को बेचारी साबित करने की कोशिश करती है।