कृष 4 में ऋतिक रोशन का होगा जबरदस्त अवतार
Krrish 4 Update:ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 की शूटिंग की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। ऋतिक रोशन खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। राकेश रोशन ने इस बात का ऐलान किया है। डायरेक्टर के तौर पर ऋतिक रोशन का करियर किस दिशा में जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन एक्टर के तौर पर वह सफल साबित हुए हैं यह कहा जा सकता है।ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कृष 4 में ऋतिक रोशन ट्रिपल रोल में नजर आएंगे और वह टाइम ट्रैवल करते हुए दिखाई देंगे, यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म जैसा अहसास कराएगी।
इंडिया टुडे ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि कृष 4 की कहानी अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर और अवेंजर्स एंडगेम से इंस्पायर्ड होने वाली है। फिल्म की कहानी टाइम ट्रेवल पर आधारित होगी, इतना ही नहीं इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी अहम किरदार में नजर आएंगी। मतलब साफ है कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी और दूसरी पीढ़ी से तीसरी पीढ़ी मेंऋतिक रोशन गोता लगाते हुए नजर आएंगे, ऐसा पहली बार नहीं हैऋतिक रोशन ट्रिपल रोल में होंगे, इससे पहले भी वह कई रोल एक ही फिल्म में कर चुके हैं। दर्शकों को धूम फिल्म याद ही होगी, जिसमें उन्होंने कई किरदार निभाया था।
ये भी पढ़ें- रितेश देशमुख विलेन बनकर छुड़ा रहे अजय देवगन का पसीना, दर्शक बोले सुपरहिट फिल्म
ऋतिक रोशन के बारे में यह कहा जा सकता है कि वह एक ऐसे कलाकार हैं, जो एक्टिंग के दुनिया में मिलने वाली किसी भी चुनौती को स्वीकार करने के लिए न सिर्फ तैयार रहते हैं बल्कि उसमें अपना शत प्रतिशत योगदान भी देते हैं और फिल्म को हिट करने का दमखम भी रखते हैं। कृष 4 फिल्म हिट होगी या नहीं यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन उनकी इस फिल्म को लेकर दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, यह इस बात की गवाही देता है कि दर्शक भी चाहते हैं किऋतिक रोशन एक बार फिर उस अवतार में उन्हें नजर आएं। कहा यह जा रहा है कि पिछली कहानी का भी इस फिल्म में इस्तेमाल किया जाएगा, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विवेक ओबरॉय और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार विलेन के तौर पर नजर आते हैं।