कृति सेनन (फोटो-सोशल मीडिया)
Kriti Sanon Birthday Special: बॉलीवुड में नाम कमाना आसान नहीं होता और इस राह में संघर्ष अक्सर सबसे बड़ा साथी बन जाता है। एक्ट्रेस कृति सेनन भी इस सच्चाई को बखूबी जी चुकी हैं। आज जहां उनके पास नेशनल फिल्म अवॉर्ड है, वहीं एक दौर ऐसा भी था जब उन्होंने रैंप शो पर फूट-फूटकर रोना तक सहा था। कृति सेनन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं।
27 जुलाई 1990 को दिल्ली में जन्मीं कृति एक मिडिल क्लास परिवार से आती हैं। कृति सेनन के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट और मां प्रोफेसर हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। अपने करियर की शुरुआत में ही उन्हें कड़वे अनुभव का सामना करना पड़ा। कृति सेनन ने एक बार अपने दर्द को एक इंटरव्यू में बया किया था।
एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने बताया कि उनका पहला रैंप शो एक फार्महाउस में हुआ था, जहां गीली मिट्टी के कारण उनकी हील जमीन में धंस गई और उन्हें सभी के सामने डांट सुननी पड़ी। वह उस वक्त रैंप पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं। इस अपमान ने उन्हें तोड़ने के बजाय मजबूत बना दिया। 2014 में उन्होंने महेश बाबू के साथ तेलुगु फिल्म ‘नेनोक्कडाइन’ से डेब्यू किया।
कृति सेनन ने इसके बाद टाइगर श्रॉफ के साथ ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और कृति को इंडस्ट्री में पहचान मिलनी शुरू हुई। इसके बाद कृति ने ‘दिलवाले’, ‘राब्ता’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘लुका छुपी’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन असली पहचान उन्हें मिली साल 2021 की फिल्म ‘मिमी’ से। कृति ने फिल्म ‘मिमी’ में सरोगेट मां की भूमिका निभाई और इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़ें- भारती सिंह ने तोड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाह पर चुप्पी, बोलीं- कढ़ी चावल खा लिए…
आज कृति न सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं, बल्कि प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं। उनकी पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘दो पत्ती’ हाल ही में रिलीज हुई थी। इसके अलावा उन्होंने शाहिद कपूर के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपत’ में काम किया। संघर्षों से निकली कृति सेनन आज बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जिन्होंने मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास के बल पर अपना मुकाम खुद बनाया है।