
गीतू मोहनदास
मुंबई: गीतू मोहन दास के डायरेक्शन में बन रही यश की फिल्म टॉक्सिक जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में है। फिल्म का टीजर जारी हुआ है, जिसे देखकर दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा हो गया है। फिल्म की कहानी 1950 और 1970 के दशक के बीच गोवा के माफियाओं पर आधारित है। इस फिल्म में नयनतारा, हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार यश के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज डेट 10 अप्रैल 2025 थी। लेकिन खबर है कि इसे पोस्टपोन किया जाएगा। फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास इस समय चर्चा में आ गई हैं। लोग यह जानना चाह रहे हैं आखिर वह कौन हैं।
गीतू मोहन दास 38 सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं। उन्होंने काफी कम उम्र में ही फिल्म में काम करना शुरू कर दिया था। एक्टिंग के बाद अब वह निर्देशन की दुनिया में आ चुकी हैं। गीतू का जन्म 1981 को केरल के कोच्चि में हुआ था। जब वह 5 साल की थी तब उन्होंने पहली फिल्म की थी। केरल सरकार की तरफ से उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट कैटेगरी में राज्य का पुरस्कार भी मिला था। बड़ी होने के बाद उन्होंने फिल्म में लीड रोल में कई अहम भूमिका निभाई और कई बड़ी फिल्मों में काम किया। उन्हें केरल सरकार की तरफ से फिल्म अवार्ड भी मिल चुका है।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने क्यों बनाई ‘इमरजेंसी’ फिल्म? एक्ट्रेस का क्या था मकसद
साल 2009 में गीतू मोहनदास ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था और अब वह डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। केल्कोनोंडो नाम की फिल्म से उन्होंने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। साल 2014 में उन्होंने लॉयर्स डाइस नाम की फिल्म बनाई थी और इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था। हालांकि यह फिल्म वहां अवार्ड जीतने में नाकामयाब साबित हुई। गीतू मोहनदास ने पिछले 5 सालों से एक भी फिल्म डायरेक्टर नहीं की है। ऐसे में टॉक्सिक फिल्म के जरिए डायरेक्शन में उनकी वापसी हो रही है। वहीं 2022 में केजीएफ 2 में नजर आए यश भी किसी अन्य फिल्म में नजर नहीं आए। ऐसे में फैंस बेसब्री से उनकी वापसी कभी इंतजार कर रहे हैं।






