कंगना रनौत ने क्यों बनाई इमरजेंसी फिल्म (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बीजेपी सासंद और एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की फिल्म का हाल ही में टीजर भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में वह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आई हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि उनका फिल्म ‘इमरजेंसी’ बनाने का क्या मदसक था और उन्होंने यह फिल्म क्यों बनाई है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने बताया था कि साल की सबसे बड़ी पॉलिटिकल ड्रामा में से एक मानी जाने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को बनाने का उद्देश्य इतिहास पर एक वास्तविक नजरिया पेश करना है। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म के जरिए इंदिरा गांधी को ईमानदारी के साथ परदे पर उतारने की कोशिश भी की है।
क्या थी इमरजेंसी फिल्म बनाने की बनाने की वजह?
उन्होंने आगे कहा कि ”जैसा मैंने हमेशा बोला है, चाहे वह इंदिरा गांधी हों या कोई अन्य महिला, मुझे महिलाओं के प्रति बेहद सहानुभूति है। मैं इसका दिखावा नहीं कर सकती और मेरे दिल में महिलाओं के लिए सम्मान भी है, इसलिए मैंने उनके लिए काफी काम किया है। इसलिए मैंने इंदिरा गांधी के जीवन पर बेस्ड फिल्म बनाई है और जब आप एक कलाकार होते हैं तो हर चीज काम को प्रेरित करती है। उन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने यह फिल्म बनाई। इसलिए जब यह सामने आएगी तो मुझे लगता है कि हर किसी को बेहद पसंद आएगी।”
एक्टेस ने आगे कहा कि ”इस फिल्म को एंटरटेनमेंट के तौर पर देखना चाहिए। हमारे संविधान के साथ जो घटनाएं घटीं, उन घटनाओं के पीछे क्या वजह हैं, उन कारणों पर फोकस करना चाहिए ताकि भविष्य में हमारे संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ न पाए। एक नेता की विश्वसनीयता, गहरी छिपी सुरक्षा, असुरक्षा, ताकत या कमजोरी, सभी कारणों पर विचार किया जाना चाहिए। ताकि भविष्य में हमारे संविधान में कोई हस्तक्षेप किया जाए, इसलिए मैंने इस फिल्म को बनाने का सोचा।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘इमरजेंसी’ फिल्म के स्टार कास्ट
आपको बता दें, बीजेपी सासंद और एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी का ऐलान किया था। इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे सितारे नजर आए हैं।