
कियारा आडवाणी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Kiara Advani Baby Saraayah: कियारा आडवाणी ने पिछले साल अपनी बेटी सरायाह मल्होत्रा को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद कियारा काफी कम पब्लिक अपीयरेंस में नजर आई हैं। वहीं कियारा-सिद्धार्थ ने अब तक अपनी बेटी का फेस भी रिवील नहीं किया है। इस बीच कियारा ने अब अपनी बेटी की एक झलक दिखाई है। हालांकि, इस झलक में चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन सरायाह की इतनी सी ही झलक को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में कियारा एक मैग्जीन लिए हुए हैं, जिसके कवर पर उनकी तस्वीर बनी हुई है। इस दौरान उनके साथ बेटी सरायाह भी है। वीडियो में कियारा सरायाह से पूछती हैं कि क्या तुम मम्मा की मैगजीन पढ़ना चाहती हो? चलो देखते हैं मम्मा कहां हैं! इसके बाद कियारा आडवाणी मैगजीन के पन्ने पलटती हैं। फिर जैसे ही कियारा आडवाणी की तस्वीर सामने आती है, वो कहती हैं कि देखो यहां है मम्मा। तभी सरायाह की उंगलियां भी उस तस्वीर पर सामने आती हैं।

सरायाह की इतनी ही झलक से फैंस काफी खुश हैं और उस पर प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा कि मैं और मेरी मिनी सोमवार को मैगजीन पढ़ते हुए एंजॉय कर रहे हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई 2025 को अपनी बेटी सरायाह का स्वागत किया है। इसके बाद नवंबर में कपल ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि हमने अपनी बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है। उन्होंने अपनी बच्ची को अपनी राजकुमारी बताया।
ये भी पढ़ें- मिहिर को तुलसी करेगी जलील, मिताली और नॉयना होंगे एक-दूसरे के ऋतिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ में नजर आई थीं। वहीं अब कियारा जल्द ही यश के साथ फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी। पिछले दिनों फिल्म से कियारा आडवाणी का लुक सामने आया था, जिसे काफी पसंद भी किया गया था। अब दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार है, जो 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।






