खुशी कपूर-जुनैद खान की लवयापा का फर्स्ट डे परफॉरमेंस
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा 7 फरवरी यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में खुशी कपूर और जुनैद खान की क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है। ऐसे में आज के जनरेशन के बच्चे को ये फिल्म काफी पसंद आएगी। इस फिल्म की कहानी आज के जनरेशन को मैच करती है। लवयापा थिएटर्स में धमाल मचाएगी। फिल्म का एक्साइटमेंट अपने पीक पर है।
जुनैद खान, खुशी कपूर और लवयापा की पूरी टीम ने जमकर फिल्म का प्रमोशन किया था। इतना ही नहीं फिल्म लवयापा का एडवांस बुकिंग में 4500 टिकट बिके हैं। लवयापा के साथ हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’ भी 7 फरवरी यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के साथ जुनैद खान और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म लवयापा का टक्कर हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’ हो रहा हैं। अब यह देखना होगा कि दर्शक किस फिल्म को ज्यादा प्यार देंगे।
ये भी पढ़ें- सुजीत कुमार बने थे भोजपुरी सिनेमा के पहले सुपरस्टार
जुनैद खान और खुशी कपूर यानी गौरव और बानी एक दूसरे से प्यार करते हैं। जब गौरव बानी के पापा से मिलते हैं, तो पापा एक शर्त रख देते हैं। पापा के शर्त के मुताबिक, गौरव और बानी अपने अपने एक दूसरे को दोगे वो भी 24 घंटे के लिए. बस यहीं से एक दूसरे के सीक्रेट खुलते हैं, लेकिन मामला यहां तक नहीं रुकता। अब देखना होगा की दोनों के सीक्रेट के आगे दोनों का प्यार ठीक पाएगा, या फिर दोनों की राहे अलग हो जाएगी।
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म के डायलॉग काफी दमदार है। वन लाइनर कमाल के हैं। हर एक्टर की कास्टिंग भी परफेक्ट है। कहानीकॉमेडी के साथ इमोशनल भी हैं। इससे फिल्म देखने में दर्शक को काफी मजा आएगा। फिल्म अच्छी पेस से आगे बढ़ती है और आपको कुछ समझाते सिखाते हुए एंटरटेन करती है। आज की जेन जी के हैं तो ये फिल्म हर हाल में देखिए, काफी मजा आएगा।
ये भी पढ़ें- जॉन अब्राहम के क्रिप्टिक पोस्ट से असमंजस में फंसे फैंस