एक्शन ही नहीं कॉमेडी में भी अव्वल हैं खेसारीलाल यादव, श्री 420 का ट्रेलर देख बोल रहे दर्शक
Shree 420: खेसारी लाल यादव अपनी अपकमिंग फिल्म श्री 420 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल इस फिल्म में वह नटवरलाल का किरदार निभाने वाले हैं। अक्सर एक्शन से भरे किरदारों में नजर आने वाले खेसारी लाल जो पर्दे पर दुश्मन के छक्के छुड़ाते हैं, वह इस बार बड़े-बड़े कॉमेडियन को पीछे छोड़ते हुए नजर आए हैं। उनकी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म श्री 420 का ट्रेलर जारी हुआ है, जिसे देखकर दर्शक कह रहे हैं कि यह तो कॉमेडियन के बाप साबित हो रहे हैं। फिल्म रिलीज होने के पहले ही दर्शकों की उत्सुकता इसे लेकर बढ़ गई है।
फिल्म का ट्रेलर सुर म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा मधु शर्मा, श्वेता महारा और संजय पांडे जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म में इनके अलावा समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, श्रद्धा नवल, निशान गुप्ता और उमाकांत राय जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- रजनीकांत की कुली ओपनिंग डे पर बनाएगी तगड़ा रिकॉर्ड, सिकंदर और सियार को देगी मात
फिल्म श्री 420 का ट्रेलर
फिल्म को प्रवीण कुमार गुदुरी ने डायरेक्ट किया है। वही मधु शर्मा और समीर आफताब इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म कब रिलीज होगी इसको लेकर अभी ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अंदाजा ये है कि जल्द ही फिल्म रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर देख दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
फिल्म का ट्रेलर देख कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। फिल्म में अभिनेता खेसारी लाल यादव ठग नटवरलाल के रूप में नजर आ रहे हैं, जिसके बारे में यह कहा जाता है कि वह ऐसा ठग है जिसने किसी को भी नहीं छोड़ा है। वह फिल्म के ट्रेलर में लंबी-लंबी हांकते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि एक्शन में सुपरहिट कॉमेडी में सुपर डुपर हिट साबित होंगे खेसारी लाल यादव। दूसरे यूजर ने लिखा है कि वह इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक अन्य यूज़र ने लिखा यह फिल्म बवाल मचा देगी भोजपुरी सिनेमा में। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि दर्शक अभी से फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।