सनी देओल रणदीप हुड्डा और जाट मेकर्स के खिलाफ FIR
FIR Against JAAT: सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और जाट फिल्म मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जाट फिल्म को लेकर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई थी और अब उस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। आईपीसी की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज हुआ है। जालंधर के ही फोलडीवाल इलाके के रहने वाले विकल्प गोल्ड नाम के शख्स ने फिल्म को लेकर शिकायत दर्ज की थी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और किस सीन पर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है।
2 दिन पहले फिल्म को लेकर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई थी और बताया था कि फिल्म में एक दृश्य ऐसा है जिसमें ईसाई समुदाय को अपमानित करने का काम किया गया है। फिल्म में चर्च के भीतर वाला सीन ईसाई समुदाय की धार्मिक भावना को आहत करता है। इस वजह से ईसाई समुदाय के लोगों ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें- Kesari 2 Screening: काजोल को जूनियर जया बच्चन बता रहे यूजर्स, गुस्से वाले वीडियो पर आया फनी रिएक्शन
जाट फिल्म के जिस सीन को लेकर विवाद हो रहा है, उस सीन में ईसाई समुदाय ने दावा किया है कि रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर पवित्र मंच के ऊपर रखे क्रूस के नीचे खड़े हैं और वह ईसा मसीह की तरफ से खुद को संबोधित कर रहे हैं और वह यह कह रहे हैं कि उनका मसीहा सो रहा है, उन्होंने ही उनको यहां भेजा है। चर्च के अंदर खून खराबा वाला सीन दिखाया गया है जो आपत्तिजनक है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ईसाई समुदाय की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है। फिल्म मेकर्स और फिल्म कलाकारों की मुश्किल अब बढ़ने वाली है।