लूज वूमेन में छलका केली ब्रूक का दर्द, पति को देख रो पड़ी मॉडल
Kelly Brook Became Emotional: लूज वूमेन नाम के ऑस्कर थीम वाले एपिसोड के दौरान केली ब्रूक भावुक हो गई थी, उन्होंने जेरेमी पेरिसी के साथ अपनी शादी में आई कठिनाइयों के बारे में बात की। शो के दौरान अचानक पहुंचे जेरेमी पेरिसी को देखकर केली ब्रूक भावुक हो गई और उनकी आंखें नम हो गई थी। इस दौरान केली ब्रूक और जेरेमी पेरिसी दोनों ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने कठिनाई का सामना किया।
जेरेमी पेरिसी ने बताया कि केली ब्रूक के लिए उनका प्यार और समर्थन कितना मायने रखता है। खासकर तब वह जब एक दशक पहले यूके चले गए थे। इस दौरान जेरेमी ने बताया कि केली हमेशा ही उनकी सहायक बनी रही और उन्हें हौसला देती रही और यही किसी भी रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जब केली ने जेरेमी के शब्दों को सुना तो वह अपनी भावनाएं नहीं रोक पाई उनकी आंखें नम हो गई।
ये भी पढ़ें- Sivasri Skandaprasad: जानें कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद, सांसद तेजस्वी सूर्या ने क्लासिकल सिंगर से की शादी
जेरेमी के बाद केली ब्रूक ने भी अपनी भावनाओं को वहां बैठे दर्शकों के साथ साझा किया और बताया कि हम 10 साल से एक साथ हैं। अप्रैल में हम अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाएंगे। लेकिन उनका यह रिश्ता आसान नहीं था। शादी के बाद उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और ऐसे मौके पर दोनों ने एक दूसरे का साथ दिया। उन्होंने बताया कि रिश्ता चाहे जितना भी लंबा हो लेकिन मुश्किल वक्त में आपको एक दूसरे का साथ देना होता है और ऐसा करने का तरीका ढूंढना होता है। दोनों की भावनात्मक बातें सुनकर वह मौजूद पैनलिस्ट भी भावुक हो उठे। लूज वूमेन पर केली ब्रूक ने भावनात्मक क्षणों को साझा किया और बताया कि रिश्ता कितनी भी कठिनाइयों से गुजरे जब दोनों एक साथ हो तो इससे मिलकर निपटा जा सकता है।