सांसद तेजस्वी सूर्या ने क्लासिकल सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद से की शादी
Tejasvi Surya weds Sivasri Skandaprasad: बेंगलुरु दक्षिण के बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और क्लासिकल सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर जारी हुई इस तस्वीर पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं। नव विवाहित जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दी जा रही है। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की पत्नी शिवश्री स्कंदप्रसाद क्लासिकल सिंगर हैं और भरतनाट्यम में भी माहिर हैं। उन्होंने क्लासिकल सिंगिंग की शिक्षा ली शिवश्री स्कंदप्रसाद फाइन आर्ट्स में भी पारंगत है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वह पूर्ण रूप से एक कलाकार हैं।
शिवश्री स्कंदप्रसाद ने क्लासिकल सिंगिंग की शिक्षा ली है। वह भरतनाट्यम में माहिर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवश्री ने गुरु एएस मुरली से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली है और उन्होंने फाइन आर्ट्स में भी महारत हासिल की है। वह अपनी कला का प्रदर्शन डेनमार्क और दक्षिण कोरिया में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर कर चुकी हैं। शिवश्री स्कंदप्रसाद सिर्फ कला में ही पारंगत नहीं हैं, उन्होंने बायो इंजीनियरिंग में डिग्री भी हासिल की है। उन्होंने संस्कृत का भी अध्ययन किया है और वह आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी में भी डिप्लोमा की डिग्री होल्डर हैं।
ये भी पढ़ें- Ram Gopal Varma: गिरफ्तार होंगे राम गोपाल वर्मा! चेक बाउंस मामले में गैर जमानती वारंट जारी
बेंगलुरु के सांसद तेजस्वी सूर्या बीजेपी की तरफ से लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं, इतना ही नहीं वह जन प्रतिनिधि होने के नाते दक्षिण बेंगलुरु में काफी लोकप्रिय हैं। शिवश्री स्कंदप्रसाद के साथ शादी की उनकी यह पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों पारंपरिक रिवाज के मुताबिक शादी के बंधन में बंधे हैं। इस मौके पर परिवार के कुछ गिने-चुने लोग और राजनीति से जुड़े लोग मौजूद थे। तस्वीर में आप देख सकते हैं तेजस्वी सूर्या शेरवानी पहने और शिवश्री स्कंदप्रसाद पीली साड़ी में नजर आ रही हैं और दोनों ने गले में वरमाला पहनी हुई है।