रीता भट्टाचार्य का आरोप
Rita Bhattacharya Alleges: बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उनकी एक्स-वाइफ रीता भट्टाचार्य ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रीता ने आरोप लगाया है कि उनके शादीशुदा जीवन के दौरान कुमार सानू का अफेयर अभिनेत्री कुनिका सदानंद के साथ चल रहा था।
रीता भट्टाचार्य ने अपने बयान में कहा कि आज लोग सुन रहे हैं कि नाक के नीचे किसी और के साथ अफेयर चल रहा था। हां, तो मेरे नाक के नीचे भी वही अफेयर चल रहा था, जो आज बाहर आया है। इस बयान ने न केवल मीडिया में हलचल मचा दी है बल्कि फैन्स को भी चौंका दिया है। कुनिका सदानंद और कुमार सानू की अफेयर के वजह से उनकी वैवाहिक जिंदगी को पूरी तरह प्रभावित किया और उनकी शादी टूटने की बड़ी वजह भी यही थी।
रीता भट्टाचार्य ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें खाने-पीने की अनुमति तक नहीं थी। उन्होंने कहा कि कभी उल्टी आती थी, भूखी रहती थी। एक बार मुझे कुछ खाना दिया गया जिसमें लूज मोशन हो गया। घर में डॉक्टर बुलाकर सलाइन दिया गया। किचन का लॉक कर दिया गया था, बच्चे का दूध और फेरिक्स रोक दिया गया था।
रीता ने बताया कि उनके बच्चे अक्सर अपने पिता की याद करते हैं और पूछते हैं कि डैड कहां हैं? उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए उन्हें मजबूती से आगे बढ़ना पड़ा। भावुक होकर उन्होंने कहा कि आज मेरा बच्चा इतना बड़ा हो गया है। भगवान सबको अच्छा रखे। वो अपने पिता को बहुत प्यार करता है, लेकिन मैं उसे बताना चाहती हूं कि उसके पिता ने हमें कितना दर्द दिया।
ये भी पढ़ें- अभिरा का दर्द और अरमान-गीतांजलि के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा, नए ट्विस्ट की होगी तैयारी
कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य ने 1986 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हुए। 1994 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद कुमार सानू का कुनिका सदानंद के साथ अफेयर सार्वजनिक हुआ। 2001 में उन्होंने सोनाली भट्टाचार्य से दूसरी शादी की। अब तक कुमार सानू की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि उनके जीवन और करियर पर इस विवाद की छाया बनी हुई है। फैंस और मीडिया इस मामले में आगे होने वाले खुलासों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।