कार्तिक आर्यन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kartik Aaryan Burj Khalifa Photos: बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन हमेशा अपने मज़ेदार अंदाज और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैंस का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कार्तिक दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास खड़े नजर आ रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “मेरे फोन में एक खलीफा है।” तस्वीर में कार्तिक बुर्ज खलीफा को कैमरे में कैद करते दिखाई दे रहे हैं। कैजुअल टी-शर्ट और दाढ़ी वाले कूल लुक में अभिनेता बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2025 में अब तक कार्तिक की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वहीं, 2024 में उनकी सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और विजय राज जैसे कलाकार शामिल थे।
फैंस अब उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक जल्द ही अनन्या पांडे के साथ अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाले हैं।
कार्तिक ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी। उन्होंने जहाज पर लेटे हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था, “और एक महीने से ज्यादा लंबे और धमाकेदार क्रोएशियाई शेड्यूल का रैप-अप ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’।”
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या के अलावा नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी फाइनल कर दी है। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक ने साड़ी में बिखेरा जलवा, 31वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस में बढ़ाया भारत का मान
यह पहला मौका नहीं है जब कार्तिक और अनन्या पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ने साल 2019 की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में साथ काम किया था, जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया था।फैंस को उम्मीद है कि उनकी जोड़ी इस बार भी बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)