मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ में हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर की भी एंट्री हो गई है। करण इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज का कैरेक्टर में नजर आएंगे। करण सिंह ग्रोवर का ये पोस्टर खुद दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण सिंह ग्रोवर का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘करण स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज का कैरेक्टर प्ले करेंगे।’ पोस्टर में करण सिंह ग्रोवर काफी कूल और डैशिंग लग रहे हैं। करण की इस एंट्री पर कई सेलेब्स ने जमकर कमेंट किया है। वाइफ बिपाशा बसु ने कमेंट किया- ‘हैंडसम हॉट हबी’ इसके अलावा एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने लिखा ‘वाव’
बता इस फिल्म में खुद दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ की भूमिका में हैं, जबकि ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका में हैं। ‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस पर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘फाइटर’ का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा किया गया है।