करण जौहर टूटी फूटी हिंदी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं
Karan Johar Trolled: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में वह ठीक से हिंदी नहीं बोल पा रहे हैं। वह अखरोट को एकरोट बता रहे हैं, तो वहीं किचन को गुसलखाना कहते हुए सुनाई दिए। इसके बाद करण जौहर को लेकर यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। क्योंकि करण जौहर फिल्म मेकर है उन्होंने कई हिंदी फिल्में बनाई है। अच्छी हिंदी का उन्हें अच्छा ज्ञान भी है, लेकिन जिस तरह से वह इस वीडियो में नजर आए हैं, लोग उनसे नाराज हो गए हैं। क्योंकि अच्छी हिंदी का ज्ञान होने के बावजूद टूटी-फूटी हिंदी बोलकर वह क्या जताना चाह रहे हैं, उनसे यही सवाल पूछा जा रहा है।
करण जौहर का टूटी फूटी हिंदी को लेकर जो वीडियो वायरल हो रहा है, ये वीडियो फराह खान के व्लॉग का है जिसमें वह करण जौहर से हिंदी बुलवा रही हैं। फराह खान वीडियो में करण जौहर से पूछता है वॉलनट को हिंदी में क्या कहते हैं, इसके बाद करण जौहर फराह खान को बताते हैं एकरोट इसके बाद फराह खान उनकी हिंदी को सही करती है और बताती हैं कि इसे अखरोट कहा जाता है। वह किचन दिखाकर करण जौहर से पूछती हैं कि इसे हिंदी में क्या कहते हैं, तो करण जौहर का जवाब होता है गुसलखाना फराह खान उन्हें फिर से सही करती हैं और बताती है कि उसका मतलब वॉशरूम होता है, यह रसोई है।
Is Karan it intentionally or he really doesn’t know ??
byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip
ये भी पढ़ें- सलमान खान की सिकंदर फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही फैंस को किया निराश
फराह खान का यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। एक यूजर ने लिखा है कि इन्हें अच्छी हिंदी आती है, लेकिन यह यहां नौटंकी कर रहे हैं। दूसरे यूज़र ने लिखा है कि ठीक से हिंदी नहीं आती किस देश में रहते हैं आप। एक अन्य यूजर ने तो बड़ा लंबा चौड़ा कमेंट शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि टूटी फूटी हिंदी बोलना आजकल अमीर और बड़े होने का मापदंड बन गया है, यही कारण है कि लोग अपने आप को हिंदी में कमजोर दिखाने में वाह-वाही समझने लगे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अच्छी हिंदी का जानकारी होने के बावजूद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपनी भद्द पिटवाई है। सोशल मीडिया पर वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं।