Farah Khan Visits Nitin Gadkari House (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Farah Khan Visits Nitin Gadkari House: फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब कुकिंग चैनल को लेकर खूब सुर्खियों में हैं, जहां वह सेलिब्रिटीज के घर जाकर उनके साथ खाना बनाती हैं और मजेदार बातचीत करती हैं।
इस बार उनके व्लॉग में किसी बॉलीवुड हस्ती ने नहीं, बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की। फराह अपने कुक दिलीप के साथ मंत्री के नई दिल्ली स्थित भव्य आवास पर पहुंचीं, जहां उन्हें स्वादिष्ट शाकाहारी खाना खिलाया गया और गडकरी ने अपनी राजनीतिक जिंदगी और निजी अनुभवों से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं।
व्लॉग की शुरुआत में फराह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास स्थित रेडिसन ब्लू होटल में टहलती नजर आईं।
दिलीप की शरारत: फराह ने देखा कि कुक दिलीप बच्चों की तरह होटल के स्विमिंग पूल में तैर रहा था। फराह ने नाराज़ मां की तरह उसे बाहर खड़े होकर डांटा, “यहां पूल में क्यों नहा रहा है? तेरे कमरे में बाथटब नहीं है क्या? होटल वालों से कहो कि पूल का पानी डिसइंफेक्ट करें।”
गडकरी के आवास पर: दिलीप को जल्दी पूल से बाहर निकालने के बाद दोनों गडकरी जी के घर पहुंचे। पहली बार किसी बड़े नेता को शो में बुलाने के कारण फराह थोड़ी घबराई हुई थीं। नितिन गडकरी ने उन्हें अपना कॉन्फ्रेंस रूम दिखाया, जिसकी दीवारों पर गोबर से बना पेंट लगा हुआ था। दिलीप ने मज़ाक में मंत्री जी से अपने लिए भी थोड़ा पेंट देने की मांग की।
ये भी पढ़ें- New Year 2026: ‘स्पिरिट’ से ‘जेलर 2’ तक, एक्शन से भरपूर ये साउथ फिल्में करेंगी दर्शकों का मनोरंजन
जब फराह ने नितिन गडकरी से उनके रोज़ाना के व्यस्त शेड्यूल के बारे में पूछा, तो मंत्री ने अपनी दिनचर्या और स्वास्थ्य बदलाव के बारे में बताया।
वर्क शेड्यूल: गडकरी ने बताया, “अभी रात के 9:30 बजे हैं। आपसे मिलने के बाद रात 1 बजे तक मीटिंग्स हैं।”
फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन: उन्होंने बताया कि वह सुबह 7 बजे उठते हैं और ढाई घंटे एक्सरसाइज़ करते हैं। गडकरी ने साझा किया, “एक समय मेरा वजन 135 किलो था, अब 89 किलो है। इसका असर आप मेरे चेहरे पर देख सकते हैं।”
व्लॉग में कुक दिलीप ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से खूब रंग जमाया और मंत्री जी से अपनी मांगें रखने लगे।
सड़क की मांग: दिलीप की दिलचस्पी बार-बार गडकरी जी से अपने गांव में सड़क बनवाने की मांग करने में थी। मंत्री ने बताया कि उन्होंने बिहार में पहले ही कई सड़कें बनवाई हैं और आगे भी बहुत काम होगा।
पत्नी से लोन की मांग: जब फराह और दिलीप की मुलाकात गडकरी जी की पत्नी कंचन गडकरी से हुई, तो उन्हें पता चला कि वह कई एनजीओ चलाती हैं और एक बैंक की चेयरमैन भी हैं। यह सुनते ही दिलीप तुरंत बोल पड़े, मज़ाक में बोले, “मैडम, मुझे लोन चाहिए था, आप दिला दो ना?”