Sajid Khan Health Update After Accident (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sajid Khan Health Update: फिल्ममेकर और डायरेक्टर साजिद खान के साथ हाल ही में मुंबई में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को हुए इस एक्सीडेंट में साजिद खान बुरी तरह घायल हो गए और उनके पैर में फ्रैक्चर आया।
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी। रविवार को साजिद खान का ऑपरेशन भी हुआ।
इस घटना और सर्जरी की पुष्टि साजिद खान की बहन और जानी-मानी डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने की है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक बयान में फराह खान ने साजिद का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि अब उनकी हालत ठीक है।
फराह खान ने कहा, “सर्जरी हो गई है, साजिद बिल्कुल ठीक हैं।”
साजिद खान, एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही एक फिल्म के सेट पर मौजूद थे, जब यह हादसा हुआ। फिलहाल, उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर बताई जा रही है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: वो हिट फिल्में जिनके सीक्वल रहे सुपरफ्लॉप, नहीं चला बड़े स्टार्स का जादू
साजिद खान ने हिंदी सिनेमा को कई सफल फिल्में दी हैं। उन्होंने बतौर निर्देशक ‘हे बेबी’ और ‘हाउसफुल 1 और 2’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्में बनाई हैं। हालांकि, उनकी कुछ फिल्में, जैसे ‘हिम्मतवाला’ और ‘हमशकल्स’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी रही हैं।
साजिद खान का करियर 2018 में तब मुश्किल में आ गया था जब उन पर कई महिला कलाकारों ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। इन अभिनेत्रियों में शर्लिन चोपड़ा, मंदाना करीमी और सिमरन सूरी जैसे नाम शामिल थे।
साजिद खान पर एक साल का बैन भी लगाया था
इस मामले में इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने उन पर एक साल का बैन भी लगाया था। अपने खत्म होते करियर को बचाने और टीवी पर वापसी करने के लिए, साजिद खान सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में बतौर प्रतियोगी शामिल हुए थे।
साजिद खान का जन्म 23 नवंबर 1970 को मुंबई में हुआ था, और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1995 में टीवी शो “मैं भी डिटेक्टिव” से की थी। उन्होंने “हाउसफुल” (2010), “हाउसफुल 2” (2012) और “हाउसफुल 3” (2016) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। साजिद खान ने 2022 में “बिग बॉस 16” में भी भाग लिया था।