बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1' का ऐतिहासिक प्रदर्शन: 4 दिन में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ पार
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज़ के चौथे दिन यानी पहले रविवार को भी इस फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है, जहाँ यह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। शुरुआती चार दिनों के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद, ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब उन फिल्मों के क्लब में शामिल हो गई है, जिसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है।
2 अक्टूबर, गुरुवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा दिया था। जहां फिल्म ने पहले दिन ₹61.85 करोड़ का कारोबार किया, वहीं चौथे दिन भी यह आंकड़ा ₹61 करोड़ से अधिक रहा। चार दिनों के भीतर, फिल्म ने अकेले भारत में ₹230.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ की घरेलू बॉक्स ऑफिस की कमाई चौंकाने वाली है। 2 अक्टूबर को रिलीज़ के बाद कारोबार का आंकड़ा। पहले दिन (गुरुवार) फिल्म ने 61.85 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे दिन (शुक्रवार) यह आंकड़ा 45.4 करोड़ रहा। तीसरे दिन (शनिवार) कमाई में तेजी आई और यह 55 करोड़ तक पहुँच गई। चौथे दिन यानी पहले रविवार को फिल्म ने एक बार फिर 61 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है। इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारत में अब तक कुल 230.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है। यह दिखाता है कि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर कितना उत्साह है।
ये भी पढ़ें- हिट या फ्लॉप? सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, क्या कहता है 4 दिनों का रिपोर्ट कार्ड
भारत के साथ-साथ, ‘कांतारा चैप्टर 1‘ ने विदेशों में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 88 करोड़ रहा था। दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 65 करोड़ रहा। तीसरे दिन (शनिवार) वर्ल्डवाइड कलेक्शन बढ़कर लगभग 82 करोड़ हो गया। इस तरह, फिल्म ने तीन दिनों में कुल 235 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था।
हालांकि चौथे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आधिकारिक आंकड़ा अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन शुरुआती ट्रेंड और भारत में 61 करोड़ से अधिक की कमाई को देखते हुए यह दावा किया जा सकता है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने चार दिनों में 300 करोड़ से अधिक का कारोबार वर्ल्डवाइड कर लिया है। इस आंकड़े के साथ, ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म अब 300 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के एलीट क्लब में शामिल हो चुकी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है।