
कन्नप्पा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
मुंबई: साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और इसे देखकर साफ है कि यह फिल्म 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनने वाली है। नास्तिक से आस्तिक बनने की इस आध्यात्मिक यात्रा में भरपूर एक्शन, इमोशन और विशाल स्टारकास्ट की झलक देखने को मिली है।
ट्रेलर की शुरुआत एक छोटे लड़के से होती है, जो ईश्वर के अस्तित्व को नकारता है और अपने समुदाय की रक्षा करने का संकल्प लेता है। यही लड़का आगे चलकर ‘कन्नप्पा’ बनता है। एक ऐसा शिव भक्त, जिसकी भक्ति मिसाल बन जाती है। ट्रेलर यह स्पष्ट करता है कि फिल्म सिर्फ एक धार्मिक कथा नहीं, बल्कि मानवीय परिवर्तन और आध्यात्मिक उत्थान की कहानी है।
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में उनका दिव्य रूप और संवाद अद्भुत प्रभाव छोड़ते हैं। यह पहली बार है जब अक्षय कुमार दक्षिण भारतीय पौराणिक कथा में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में प्रभास ‘रुद्र’ के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो कन्नप्पा को भक्ति के मार्ग पर ले जाते हैं।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण को मिला काजोल का साथ, बोलीं- मैंने कभी 20-30 घंटे काम नहीं किया
फिल्म में मोहनलाल, मोहन बाबू, काजल अग्रवाल, शरत कुमार, ब्रह्मानंदम, मधुबाला और कई अन्य बड़े चेहरे भी इसमें दिखाई देंगे। फिल्म में कुल 27 कलाकारों का जमावड़ा है, जो इसे एक भव्य मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट बनाता है। ट्रेलर में शानदार वीएफएक्स और लोकेशन का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। महादेव के दर्शन, मंदिर की गूंजती घंटियाँ और युद्ध के दृश्यों में तकनीकी उत्कृष्टता साफ दिखाई देती है। यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसके मेकर्स को उम्मीद है कि यह साल की सबसे बड़ी हिट साबित होगी।






