कल्कि कोचलिन ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
Kalki Koechlin Befitting Reply: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अपनी बेबाकी और दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर कल्कि कोचलिन ने अपने बेधड़क अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में कल्कि ने बिना शादी मां बनने के अनुभव को साझा किया और साथ ही उन ट्रोलर्स को जवाब दिया, जिन्होंने इस पर सवाल उठाए थे।
कल्कि फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ से लेकर ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जब वे प्रेग्नेंट हुईं, तब वे शादीशुदा नहीं थीं। समाज ने इसे लेकर उन्हें काफी आलोचना और सवालों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि जब मैं प्रेग्नेंट हुई, तो लोगों ने कहा कि तुम बिना शादी के कैसे गर्भवती हो गईं। जैसे मैं कोई शेक्सपीयर का किरदार हूं।
कल्कि ने आगे बताया कि वे उस समय अपने पार्टनर गाय हर्शबर्ग के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं और दोनों का रिश्ता सालों से मजबूत था। उन्होंने दो टूक कहा कि हम साथ रहते थे, साथ सोते थे, तो यह होना ही था। यह कोई अनोखी बात नहीं है। हम एक झूठे सामाजिक पर्दे में जी रहे हैं, जो दिखावा करता है कि ये सब नहीं होता, जबकि असलियत बिल्कुल अलग है।
गौरतलब है कि कल्कि ने 2011 में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से शादी की थी, लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने इजराइली म्यूज़िशियन गाय हर्शबर्ग के साथ जीवन शुरू किया और 2020 में अपनी बेटी सप्पो को जन्म दिया। अब दोनों शादीशुदा हैं। इस इंटरव्यू के ज़रिए कल्कि ने न केवल ट्रोलर्स को जवाब दिया, बल्कि समाज के उस ढांचे पर भी सवाल उठाए, जो आधुनिक रिश्तों को स्वीकार नहीं करता। उनका यह बेबाक अंदाज एक बार फिर दर्शाता है कि वे सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी मजबूत महिला की मिसाल हैं।
ये भी पढ़ें- ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का ऐलान, इस OTT पर जल्द होगी धमाकेदार शुरुआत
कल्कि कोचलिन ने देव.डी से शुरुआत की और जिंदगी न मिलेगी दोबारा, शैतान, मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ, गली बॉय जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा, उन्होंने थिएटर में भी सक्रिय रूप से काम किया है। कल्कि ने ट्रिवियल डिजास्टर्स, द रियल इंस्पेक्टर हाउंड और हैमलेट, द क्लाउन प्रिंस जैसे नाटकों में अभिनय किया है।