
धर्मेंद्र के घर लौटते ही उनसे मिलने पहुंचे जिगरी दोस्त अमिताभ बच्चन, 'शोले' की दोस्ती आज भी कायम
Amitabh Bachchan Visit Dharmendra House: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर चल रही चिंता अब कुछ कम हुई है। कई दिनों तक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद, अब ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने जुहू स्थित आवास पर लौट आए हैं। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। धर्मेंद्र के घर लौटने की खबर मिलते ही, उनके सबसे करीबी दोस्त और सह-कलाकार अमिताभ बच्चन उनसे मिलने पहुंचे।
अभिनेता अमिताभ बच्चन खुद अपनी गाड़ी चलाकर अपने जिगरी दोस्त और ‘शोले’ (Sholay) के ‘वीरू’ से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती को बॉलीवुड में सबसे खास और अटूट माना जाता है। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस उनकी इस गहरी दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं।
धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, लेकिन उनकी सबसे यादगार और प्रतिष्ठित फिल्म ‘शोले’ है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने ‘जय’ और धर्मेंद्र ने ‘वीरू’ का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी दोस्ती ने जो मिसाल कायम की थी, वह आज भी असल जिंदगी में कायम है।
ये भी पढ़ें- ‘कल्कि संभल ग्रामस्य’, दंगों से लेकर ‘कल्कि धाम’ विवाद तक का होगा खुलासा
अमिताभ बच्चन का धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचना यह दिखाता है कि बॉलीवुड के इन दो दिग्गजों के बीच दशकों पुराना प्रेम और सम्मान आज भी बरकरार है। फैंस को ‘जय-वीरू’ की यह मुलाकात काफी पसंद आ रही है।
धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल लगातार उनका हालचाल ले रहे थे। परिवार ने फैंस से उनकी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की थी। अब जब धर्मेंद्र घर लौट आए हैं, तो पूरे परिवार और उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। धर्मेंद्र को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कई दिनों तक इलाज के बाद उन्हें मंगलवार सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया।अमिताभ बच्चन का उनसे मिलने आना, धर्मेंद्र का हौसला बढ़ाने में निश्चित रूप से मददगार होगा।






