महाकुंभ पहुंचीं तनीषा मुखर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में हर रोज करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच अजय देवगन की साली और एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी पहुंची हैं। उन्होंने संगम में डुबकी लगाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, सामने आए इस वीडियो में तनीषा संगम में डुबकी के दौरान फोटो शूट भी कराती नजर आ रही हैं और कैमरे के सामने तरह-तरह के पोज देने के साथ ही डुबकी का रीटेक भी होता नजर आया है। इस दौरान वह भगवा साड़ी पहने महाकुंभ के मेले में दिखाई दी हैं। हालांकि, इस दौरान वह शूट कर रहे लोगों से कहती हैं कि इससे आगे नहीं जा सकते हैं और गहरा होगा।
वीडियो देख लोगों ने किया कमेंट
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद जहां कई लोगों का कहना है कि तनीषा ने बिना किसी शोबाजी के आम लोगों की तरह संगम में डुबकी लगाई। तो कुछ लोग उनकी हरकत देख हंस रहे हैं। इस बीच एक एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘उन्हें सलाम। उन्होंने बिना किसी नखरे के एक आम आदमी की तरह डुबकी लगाई और पूरे कुंभ मेले में बिना थके चलती रहीं।’ फिर दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘नमस्कारम कृपया क्या आप इन्हें डुबकी लगाने का सही तरीका बता सकते है।’ इसके अलावा तीसरे ने लिखा कि, ‘क्या ये यहां पूल पार्टी करने आई हैं।’ फिर अन्य ने लिखा कि, ‘इन्हें देखकर लग रहा है कि ये फिल्मों में एक्ट कर रही हैं, उसी तरह रीटेक भी ले रही हैं।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस फिल्म से तनीषा ने किया था डेब्यू
आपको बता दें, तनीषा ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘नील एंड निकी’ से की थी। लेकिन अभी वह फिल्मों से दूर हैं। वो अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताती नजर आती हैं ौर दुर्गा पूजा के दौरान भी तनीषा परिवार के साथ दुर्गा पंडालों में नजर आई थीं। वहीं पूजा पाठ के साथ महाकुंभ में आना सनातन के प्रति उनकी आस्था को दर्शा रहा है।