काजोल को जूनियर जया बच्चन बता रहे यूजर्स
Kajol Compared With Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ के स्क्रीनिंग का है। जहां काजोल अन्य कलाकारों के साथ फिल्म देखने पहुंची थी। वीडियो में काजोल पैप्स पर चिढ़ते हुए नजर आ रही है। इस वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी तुलना जया बच्चन के साथ करते हुए नजर आए रहे हैं। किसी ने उन्हें जूनियर जया बच्चन बताया है, तो कुछ उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि आप इतनी अच्छी हैं, तो अपने आप को जया बच्चन में क्यों बदल रही हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने काजल की तारीफ भी की है।
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्मीज्ञान नाम के इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में काजोल केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग में पहुंची हुई नजर आ रही है। लेकिन इस दरमियान वह पैप्स पर चिढ़ते हुए दिखाई दी हैं। वीडियो मैं आप देख सकते हैं कि वह पैपराजी को शांत रहने की नसीहत दे रही हैं। वीडियो में उनका गुस्सा भी नजर आ रहा है। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर अब यूजर्स में तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि वह अपने आप को जया बच्चन में क्यों बदल रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा है जूनियर जया बच्चन। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि वह जया बच्चन की तरह बिल्कुल नहीं है बल्कि वह खुशमिजाज इंसान हैं।
ये भी पढ़ें- खुद को शाहरुख खान से ज्यादा बिजी बता रहे अनुराग कश्यप, गाली वाले पोस्ट पर भड़के यूजर्स
काजोल के काम की अगर बात करें तो उन्होंने बेहतरीन फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग की वजह से अपनी खास पहचान बॉलीवुड में बनाई है। लेकिन फिलहाल वह बॉलीवुड से दूर हैं। उनकी इक्का दुक्का फिल्में अब भी आती रहती हैं। साल 2024 में वह कृति सेनन के साथ दो पत्ती नाम की फिल्म में नजर आई थी। इससे पहले वह 2023 में लस्ट स्टोरी सीजन 2 में नजर आई थी। वहीं साल 2020 में वह तानाजी नाम की फिल्म में अजय देवगन के साथ नजर आई थी।