काजोल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kajol Celebrate Parents Day: काजोल 90 के दशक की हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस में से हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपना दबदबा अबतक कायम रखा है। हालांकि, हाल ही में रिलीज हुई सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर मां के जरिए उन्होंने सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कलेक्शन किया।
इन सबके बीच बीते दिन 27 जुलाई को राष्ट्रीय माता-पिता दिवस का काजोल ने जश्न मनाया है। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा के अलावा सासू मां वीना देवगन संग एक अनसीन फोटो शेयर कर स्पेशल नोट लिखी है।
दरअसल, काजोल ना सिर्फ अपने शानदार एक्टिंग करियर की वजह से चर्चा में रहती हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी जिंदगी के खास पलों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक खास पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट में काजोल ने एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी मां तनुजा और सासू मां वीना देवगन (अजय देवगन की मां) के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता शोमू मुखर्जी और ससुर वीरू देवगन के साथ भी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं।
ये भी पढ़ें- आमिर खान के घर पहुंचे 25 IPS ऑफिसर्स, वायरल वीडियो पर टीम का रिएक्शन
पोस्ट के कैप्शन में काजोल ने लिखा, “आप सभी ने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, उसके आगे ‘पेरेंट्स डे’ शब्द बहुत छोटा लगता है। फिर भी इस खास दिन पर मेरी ओर से ये एक छोटा सा धन्यवाद।” उनके इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में काजोल की भावनाओं की तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल हाल ही में फिल्म ‘मां’ में नजर आई थीं, जो एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर थी। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही और एक हिट फिल्म साबित हुई। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला, जिससे यह एक सफल प्रोजेक्ट बन गई।