आमिर खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aamir Khan 25 IPS Officers: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। बीते कुछ दिनों से आमिर अपनी हालिया रिलीज ‘सितारे जमीन पर’ के प्रमोशन को लेकर चर्चा में थे, लेकिन अब उनके घर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस और नेटिजन्स के बीच सवालों की बाढ़ ला दी है।
दरअसल, इस वीडियो में देखा गया कि कई गाड़ियां, जो आईपीएस अधिकारियों से भरी थीं, आमिर खान के अपार्टमेंट से निकलती हुई नजर आईं। वीडियो के साथ कैप्शन में दावा किया गया कि लगभग 25 आईपीएस अधिकारी आमिर खान के घर मीटिंग के लिए पहुंचे थे। हालांकि, इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म हो गया। कोई पूछ रहा है कि “ये सब क्यों आए थे?” तो कोई मजाक में कह रहा है, “शायद बिरयानी पार्टी रखी गई थी।” एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “लगता है कोई बड़ा कांड हुआ है!” वहीं, कुछ फैंस इसे आमिर खान की आगामी किसी योजना या समाजसेवी गतिविधि से भी जोड़कर देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘सैयारा’ के बाद ‘न्याय’ की तलाश में अनीत पड्डा, अब जल्द OTT पर मचाएंगी धमाल
हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की टीम को भी इस विजिट की खास जानकारी सामने नहीं आई है। टीम के एक सदस्य ने कहा, “हम अभी इस मामले को आमिर सर के साथ मिलकर समझने की कोशिश कर रहे हैं।” अब तक अभिनेता या उनकी टीम की ओर से इस वायरल वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान ने हाल ही में तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से वापसी की है। यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें आमिर एक कोच की भूमिका में नजर आए। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है और यह हिट साबित हुई है।
इसके अलावा, आमिर खान जल्द ही इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में बतौर चीफ गेस्ट हिस्सा लेंगे। यह फेस्टिवल 14 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा।