राजीव गांधी को याद कर भावुक हुए कबीर बेदी, बोले- हत्या से पहले तनाव में थे पूर्व प्रधानमंत्री
बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद की प्रोफेशनल लाइफ और व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी ढेर सारी बातें की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनका बचपन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनके भाई संजय गांधी के साथ गुजरा। राजीव गांधी के साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि हत्या से कुछ समय पहले उनकी मुलाकात तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से मुलाकात हुई थी। उस समय पूर्व प्रधानमंत्री बेहद तनाव में नजर आ रहे थे,आइए जानते हैं इस विषय पर कबीर बेदी ने क्या कुछ कहा है।
कबीर बेदी ने फिल्म फेयर को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया मेरी मां और इंदिरा गांधी दोस्त थे। इस वजह से मेरी दोस्ती भी राजीव गांधी और संजय गांधी से हुई। हम तीनों दिल्ली में एक जर्मन महिला के स्कूल जाते थे। हम एक ही कमरे में खेलते थे। जहां एक बड़ी सी ट्रेन थी। हम दिनभर मस्ती करते थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद राजीव गांधी के व्यवहार में बदलाव नहीं आया था। वह मुझसे वैसे ही मिलते थे जैसे बचपन में मिला करते थे।
ये भी पढ़ें- ठग लाइफ एक्स रिव्यू: कहानी में दम नहीं पर कमल हासन की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल
राजीव गांधी के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए कबीर बेदी ने कहा, जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तो मैं उनसे मिलने गया था। उस समय वहां बड़े-बड़े राजनेता बैठे हुए थे राजीव ने जब मुझे देखा तो मुझे अंदर आने के लिए कहा। वह मुझे अंदर ले गए और प्रधानमंत्री के घर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कहां फंस गया हूं यार?
कबीर बेदी ने बताया तब उन्होंने राजीव गांधी से कहा, अब उन्हें गंभीर रहना चाहिए, तो राजीव गांधी बोलने लगे मुझसे सब यही कह रहे हैं। कम से कम तुम तो ना कहो, कबीर ने बताया कि मैंने फिर उन्हें गले लगाया, वह तनाव में दिख रहे थे। मैंने महसूस किया की कपड़ों के नीचे उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी है, तब मैं समझ गया कि वह इतने तनाव में क्यों थे? उन्हें धमकियां मिल रही थी, मैंने उन्हें कहा कि अपना ख्याल रखना और मैं वहां से चला गया, बाद में खबर मिली कि उनकी हत्या की गई है। वो खबर मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति थी।