कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की कहानी कमजोर पर एक्टिंग है जबरदस्त, पढ़ें पब्लिक रिव्यू
कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म पर कर्नाटक में बैन लगाया गया। उस हिसाब से फिल्म को काफी नुकसान होने वाला है। यह अंदाजा लगाया जा रहा है, लेकिन फिल्म 5 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी जारी की है। अधिकतर दर्शकों का यह मानना है कि फिल्म की कहानी में कोई दम नहीं है। लेकिन कमल हसन की एक्टिंग को सौ में से सौ अंक मिल सकते हैं। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई लेकिन वो कमल हासन की एक्टिंग की तारीफ़ करते नजर आए हैं।
फिल्म ठग लाइफ को लेकर एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए एक यूजर ने लिखा, ठग लाइफ का यूके में उन्होंने प्रीमियर देखा, फिल्म की लिखावट में बहुत सारी कमी है। किरदारों का भूमिका के साथ कोई भावनात्मक जुड़ाव नजर नहीं आ रहा है। संगीत ठीक-ठाक है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, नाकाम कोशिश, पटकथा बहुत जटिल है। मणि रत्नम कहीं ना कहानी कहानी को पेश करने में नाकामयाब हुए हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, फिल्म की कहानी और बेहतर हो सकती थी, ऐसा लगता है की कहानी पर ज्यादा काम नहीं किया गया। लेकिन कमल हासन की एक्टिंग जबरदस्त है।
ये भी पढ़ें- कैंसर से जूझ रही हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से की शादी
ठग लाइफ को लेकर एक अन्य यूजर ने यह भी लिखा है कि फिल्म को लेकर जो संभावना थी, वह अब खत्म हो गई है। कमल हासन ने अच्छा अभिनय किया है, लेकिन कहानी में कभी ना खत्म होने वाली बातचीत आपको थका देती है। कमल हासन के अलावा सिंबू के एक्टिंग की भी बात की गई है, उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की है। फिल्म के पहले और दूसरे भाग को लेकर भी चर्चा हुई, कहा गया कि पहला भाग दूसरे भाग से अच्छा है। मणिरत्नम के बारे में यूजर कहते हुए नजर आए कि मणिरत्नम इस बार अपना कमाल नहीं दिखा पाए हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ठग लाइफ की कहानी को दर्शक कमजोर बता रहे हैं, जबकि उन्हें कमल हासन समेत कलाकारों की एक्टिंग पसंद आई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन इसे मिलने वाला पब्लिक रिव्यू बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता।