हेरा फेरी 3 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘हेरा फेरी 3’ इन दिनों चर्चाओं में है, लेकिन इस बार वजह फिल्म का ट्रेलर या रिलीज डेट नहीं, बल्कि परेश रावल का फिल्म छोड़ना है। फिल्म के पहले दो पार्ट्स में ‘बाबूराव गणपतराव आप्टे’ के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले परेश रावल ने इस तीसरे पार्ट से अलग होने की पुष्टि कर दी है, जिससे फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी हैरान हैं।
कॉमेडी के दिग्गज कलाकार जॉनी लीवर, जो पहले ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं, ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि परेश रावल को फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए क्योंकि उनके बिना फिल्म का वही मजा नहीं रहेगा।
जॉनी लीवर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मुझे लगता है कि परेशजी को फिल्म कर लेनी चाहिए। टीम के साथ बैठकर बात करें, मैटर को सुलझाएं क्योंकि फैंस उन्हें बहुत मिस करेंगे। वैसे उनके बिना फिल्म में वो बात नहीं रहेगी। तो बात करके सुलझा लेना ही सही रहेगा।”
परेश रावल ने 18 मई को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने की जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने फिल्म को क्रिएटिव डिफरेंसेज़ की वजह से छोड़ा है। उनके इस फैसले के बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से उन्हें 25 करोड़ रुपये के हर्जाने का नोटिस भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली हुए Wild तो शरमा गईं अनुष्का र्शमा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन, देखें वीडियो
गौरतलब है कि ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी थी और अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने साथ में प्रोमो भी शूट किया था। ऐसे में परेश रावल का बाहर होना फिल्म की टीम और दर्शकों के लिए बड़ा झटका है।
हाल ही में ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार से जब परेश रावल के बाहर होने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “यह कोई छोटी बात नहीं है। मामला सीरियस है और कोर्ट देखेगी। मुझे नहीं लगता कि इस मंच से इस बारे में बात करना ठीक होगा।”
अब देखना होगा कि परेश रावल वाकई ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं बनते या फिर बातचीत के बाद कोई समाधान निकलता है। लेकिन इतना तय है कि फैंस बाबूराव को मिस जरूर करने वाले हैं।