जेनिफर लोपेज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jennifer Lopez Oops Moments: हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज को आज हर कोई जानता है वो अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या म्यूजिक एल्बम नहीं, बल्कि एक ‘Oops मोमेंट’ रहा है।
दरअसल, 25 जुलाई को पोलैंड के वारसॉ शहर में आयोजित उनके लेटेस्ट कॉन्सर्ट के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिससे वह खुद कुछ सेकंड के लिए चौंक गईं, लेकिन उन्होंने इस स्थिति को काफी प्रोफेशनल अंदाज में संभाल लिया।
एक कॉन्सर्ट के दौरान जब जेनिफर परफॉर्म कर रही थीं, तो अचानक उनकी स्कर्ट नीचे खिसक गई। ये पल कुछ सेकंड के लिए जरूर चौंकाने वाला था, लेकिन जेनिफर ने जिस कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ इस वॉर्डरोब मालफंक्शन को संभाला, वो वाकई तारीफ करने वाला है। उन्होंने न केवल स्टेज पर मौजूद हजारों फैंस को निराश नहीं किया, बल्कि पूरे कॉन्सर्ट को बिना किसी रुकावट के जारी रखा।
आपको बता दें, जेनिफर लोपेज ने हाल ही में अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है, लेकिन वो आज भी काफी फिजिकली और मेंटली उतनी ही फिट नजर आती हैं, जितनी दो दशक पहले हुआ करती थीं। पोलैंड के वारसॉ में उनके कॉन्सर्ट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फैंस न सिर्फ उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और प्रोफेशनल एटीट्यूड की भी सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- काजोल ने अनसीन फोटो शेयर कर यूं मनाया पेरेंट्स डे, मां-पापा पर लुटाया प्यार
आपको बता दें, इसके कुछ दिन पहले ही जेनिफर लोपेज इटली के ‘लुक्का समर फेस्टिवल’ में भी नजर आई थीं। वहां उन्होंने न सिर्फ अपने हिट गानों से मंच पर आग लगा दी थी, बल्कि हजारों फैंस की मौजूदगी में अपने ‘बेडरूम सीक्रेट्स’ भी शेयर कर डाले। उन्होंने कहा, “मुझे आपसे ईमानदारी बरतनी होगी। कई बार रात में मेरे मूड स्विंग्स होने लगते हैं। कभी कुछ नया महसूस होता है, तो कभी थोड़ा रोमांटिक।”
हालांकि, उनकी ये बातें सुनकर फैंस के बीच उत्साह का माहौल बन गया और किसी ने तालियां बजाईं तो कोई हैरान रह गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर का नया म्यूजक एल्बम हाल ही में रिलीज हुआ है और वो उनके और बेन एफ्लेक के रिश्ते से जुड़ी भावनाओं पर आधारित है।